Khushboo Patani : संत अनिरुद्धाचार्य ने महिलाओं पर दिए बयान को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस बयान के बाद फिल्म एक्ट्रेस दिशा की बहन खुशबू का भी बयान सामने आया था जिसमें वह अनिरुद्धाचार्य महाराज पर भड़की हुई नजर आई थी। उनका वीडियो बहुत वायरल हुआ था।
लेकिन यह मामला यहाँ शान्त नहीं हुआ है अब खुशबू (Khushboo Patani) के खिलाफ भी मामला दर्ज होने जा रहा है।
एक्ट्रेस दिशा की बहन खुशबू पटानी विवादों में
अनिरुद्धाचार्य को उनके महिला विरोधी बयानों के लिए देशद्रोही कहने वाली खुशबू पटानी (Khushboo Patani) खुद विवादों में घिर गई है। सोशल मीडिया पर कई लोग फिटनेस कोच खुशबू पटानी की आलोचना कर रहे है।
लोग उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की धमकी दे रहे है। वहीं पुरुष आयोग भी अब इसमें उतरा है और उनका कहना है कि वह अब खुशबू के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे।
क्या था अनिरुद्धाचार्य और खुशबू के बीच मामला?
View this post on Instagram
दरअसल खुशबू (Khushboo Patani) ने अनिरुद्धाचार्य की लिव-इन संबंधी टिप्पणियों पर केवल अपनी राय व्यक्त की थी जिस पर वह अब भी कायम है। कथावाचक ने लिव-इन रिलेशनशिप में रहने वाली लड़कियों के बारे में एक अश्लील बयान दिया था। इस बीच प्रेमानंद महाराज का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। ऐसे में लोगों ने मान लिया कि खुशबू ने प्रेमानंद महाराज के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
खुशबू पाटनी ने तुरंत इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने प्रेमानंद महाराज के लिए कोई बयान नहीं दिया। जबकि उनका बयान सिर्फ अनिरुद्धाचार्य महाराज के खिलाफ ही था।
खुशबू ने वीडियो बनाकर किया था खुलासा
View this post on Instagram
खुशबू (Khushboo Patani) ने सबूत के तौर पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर किया था और स्पष्ट किया था कि उन्होंने अनिरुद्धाचार्य के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। वीडियो में खुशबू ने बताया कि दोनों आध्यात्मिक गुरुओं के अनुयायी उनसे बकवास कर रहे है और गलत संदेश भेज रहे है।
इस ट्रोलिंग के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिना जानकारी के ऐसे दावों पर ध्यान ना दें। इस वीडियो के कैप्शन में खुशबू (Khushboo Patani) ने लिखा, “मेरे खिलाफ फर्जी खबर। मुझे बदनाम करने की जानबूझकर कोशिश।”