Posted inन्यूज़

कितनी संपत्ति के मालिक हैं VVS लक्ष्मण? कहां-कहां से करते हैं कमाई, जानिए सबकुछ

Kitni-Sampatti-Ke-Malik-Hai-Vvs-Laxman-Kaha-Kaha-Se-Karte-Hai-Kamai-Janiye-Sabkuch
kitni-sampatti-ke-malik-hai-vvs-laxman-kaha-kaha-se-karte-hai-kamai-janiye-sabkuch

VVS Laxman: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है, बीसीसीआई लक्ष्मण को भारतीय टेस्ट टीम का हेड कोच बनाने के बारे में सोच रही हैं। इन सब के बीच फैंस के मन में एक और सवाल उठ गया है कि आखिर  वीवीएस लक्ष्मण कितनी संपत्ति के मालिक हैं और उनकी कमाई के मुख्य स्रोत क्या हैं।

कितनी संपति के मालिक है VVS Laxman?

Vvs Laxman
Vvs Laxman

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) की कुल संपत्ति यानी कि (नेट वर्थ) लगभग 120 से 130 करोड़ रुपये के आसपास आंकी जाती है। यह संपत्ति उन्होंने अपने लंबे क्रिकेट करियर और रिटायरमेंट के बाद निभाई गई विभिन्न जिम्मेदारियों के जरिए अर्जित की है।

यह भी पढ़ें: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने टीम इंडिया के कप्तान, इस टूर्नामेंट में संभालेंगे जिम्मेदारी

क्या है कमाई के स्रोत

भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) की कमाई का पहला और सबसे बड़ा स्रोत उनका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर रहा है। उन्होंने भारत के लिए 134 टेस्ट और 86 वनडे मैच खेले। इस दौरान उन्हें बीसीसीआई से मैच फीस, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट और पुरस्कार राशि के रूप में अच्छी-खासी कमाई हुई। टेस्ट क्रिकेट में उनके यादगार प्रदर्शन, खासकर 2001 का कोलकाता टेस्ट, आज भी क्रिकेट इतिहास में स्वर्णिम अध्याय माना जाता है।

NCA के रहे हेड

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लक्ष्मण (VVS Laxman) की आय में और इजाफा हुआ। वह बीसीसीआई की नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के हेड रह चुके हैं, जहां उन्हें एक उच्च पद के अनुरूप आकर्षक वेतन मिला। इसके अलावा, वह भारतीय अंडर-19, इंडिया ए और स्टैंडबाय टीमों के साथ कोच और मेंटर की भूमिका निभाते रहे हैं, जिससे उनकी आमदनी का सिलसिला लगातार जारी रहा।

आईपीएल से मिली मोटी रकम

आईपीएल भी लक्ष्मण की कमाई का बड़ा जरिया रहा है। वह सनराइजर्स हैदराबाद जैसी फ्रेंचाइजी के साथ मेंटर के रूप में जुड़े रहे हैं। आईपीएल में मेंटर और सपोर्ट स्टाफ की भूमिकाओं के लिए मोटी फीस दी जाती है, जिससे उनकी कुल संपत्ति में अच्छा योगदान हुआ।

इसके साथ ही 51 वर्षीय वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) क्रिकेट कमेंट्री और विश्लेषण से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। उनकी संतुलित और तकनीकी राय को दर्शक काफी पसंद करते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट की बात करें तो उन्होंने My11Circle, Pepsi जैसे बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया है, जिससे उन्हें विज्ञापन के जरिए अतिरिक्त आय हुई।

यह भी पढ़ें:  39 की उम्र में Kangana Ranaut ने पूरे किए 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, बोलीं – 10 सालों का लंबा इंतजार ….

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...