Dawood Ibrahim : अंडरवर्ल्ड शब्द सुनते ही आपके दिमाग में बॉलीवुड फिल्मों के कई डायलॉग और सीन चलने लगते होंगे। अपराध की दुनिया में सक्रिय लोगों की दुनिया को अंडरवर्ल्ड कहा जाता है। एक समय था जब माया नगरी मुंबई में अंडरवर्ल्ड का बोलबाला था। माफिया डॉन खुलेआम सड़कों पर घूमते थे। उनकी मुलाकात बॉलीवुड सितारों से होती थी और इनमें एक नाम जो सबसे खास, वो था डी कंपनी का सरगना दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim)।
किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि मुंबई पुलिस में कांस्टेबल रहे एक पुलिस कर्मी का बेटा अंडरवर्ल्ड का डॉन बनेगा। लेकिन फ़िलहाल दाऊद भारत को छोड़कर पाकिस्तान में रह रहा है।
Dawood Ibrahim का बेटा हो चुका है बड़ा
दाऊद इब्राहिम बूढ़ा हो चुका है और अब वो अपराध की दुनिया से लगभग गायब हो चुका है। इस बीच हर किसी के मन में ये सवाल आता है कि क्या दाऊद इब्राहिम का बेटा उसके क्राइम नेटवर्क को संभाल रहा है। दाऊद इब्राहिम का बेटा क्या करता है? आपको बता दें कि दाऊद की पत्नी का नाम महजबीन उर्फ जुबीना जरीना है। दाऊद (Dawood Ibrahim) के चार बच्चे हैं, एक लड़का और तीन लड़कियां।
दाऊद की सबसे छोटी बेटी की मौत हो चुकी है। – दाऊद के बेटे का नाम मोइन इब्राहिम, बड़ी बेटी का नाम माहरुख और छोटी बेटी का नाम माहरीन है। दाऊद की बड़ी बेटी माहरुख की शादी पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जावेद मियांदाद के बेटे जुनैद मियांदाद से हुई है।
क्या करता है दाऊद का बेटा मोईन इब्राहिम?
68 वर्षीय दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) कभी मुंबई के अंडरवर्ल्ड में छाए रहते थे। दाऊद इब्राहिम के पुलिस से लेकर मंत्री, बॉलीवुड एक्टर से लेकर क्रिकेटर तक सभी से संबंध थे। लेकिन मुंबई में बम धमाकों की साजिश रचने के बाद दाऊद इब्राहिम को देश छोड़कर भागना पड़ा। फिलहाल दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान के कराची में रहता है। उसका पूरा परिवार वहीं रहता है।
दाऊद का एक बेटा है जिसका नाम मोइन इब्राहिम है, जिसे मोइन कासकर के नाम से भी जाना जाता है। दाऊद (Dawood Ibrahim) का बेटा मोइन तबीक अपने पिता की तरह अपराध की दुनिया में सक्रिय नहीं है, बल्कि वह धार्मिक प्रवृत्ति का है। हालांकि रिपोर्ट्स ने उसके मौलाना बनने की खबर की पुष्टि नहीं की है।
मौलाना बन चुका है मोईन
रिपोर्ट्स के मुताबिक इकबाल से पूछताछ में मोइन के मौलाना बनने जैसी कोई बात खुलकर सामने नहीं आई है। कुछ लोग कहते हैं कि वह हाफिज है और वह रमजान के दौरान नमाज अदा करता है, जिसे तरा कहते हैं। लोग यहां तक कहते हैं कि दाऊद (Dawood Ibrahim) की अपने बेटे से नहीं बनती और बाप-बेटे अलग हो गए हैं। वे एक-दूसरे से बात भी नहीं करते। लेकिन सूत्रों के मुताबिक ऐसी कोई बात नहीं है और बाप-बेटे अलग नहीं हो सकते। बताया गया है की मोइन ने बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और वही उसका कारोबार संभालता है।
भाई की गिरफ्तारी से दाऊद इब्राहिम पर आई आफत
जब पुलिस ने दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर को पकड़ा तो उसने बताया कि दाऊद इब्राहिम डिप्रेशन में चला गया है, क्योंकि उसके बाद उसका कारोबार संभालने वाला कोई नहीं है। उसका बेटा मोईन इब्राहिम कारोबार में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। उसका झुकाव धर्म की ओर ज्यादा है और वह मस्जिद में ज्यादा वक्त बिताता है। साल 2017 में यह खबर भी आई थी कि दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) का बेटा मौलाना बन गया है। हालांकि इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी थी।
यह भी पढ़ें : गोली लगने के बाद गोविंदा की हो गई हैं बुरी हालत, चलना भी हुआ मुश्किल, बीवी ने रो-रोकर बताई एक्टर की हालत