Know-For-Which-Crime-Sushil-Kumar-Is-Trapped-Why-Did-The-Supreme-Court-Cancel-His-Bail-He-Got-Only-7-Days-Time

Sushil Kumar: ओलंपिक पदक विजेता और पहलवान सुशील कुमार (Sushil Kumar) एक बार फिर चर्चा का विषय बने हुए है, और इस बार वजह उनका खेल नहीं बल्कि एक गंभीर आपराधिक मामला है।

आपको बता दें, सुप्रीम कोर्ट ने जूनियर राष्ट्रीय पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में उनकी जमानत रद्द कर दी है और उन्हें सात दिन के अंदर सरेंडर करने के आदेश दिए है।

क्या है पूरा मामला?

Sushil Kumar
Sushil Kumar

दरअसल मई 2021 में दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में एक हिंसक झड़प हुई थी। जिसमें 23 वर्षीय जूनियर पहलवान सागर धनखड़ और उनके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में सागर की अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि यह विवाद कथित रूप से एक संपत्ति को लेकर था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सागर की मौत का कारण सिर पर गंभीर चोट और मस्तिष्क को हुए नुकसान को बताया गया। दिल्ली पुलिस ने सुशील कुमार (Sushil Kumar) को इस घटना का मुख्य आरोपी मानते हुए गिरफ्तार किया था। उनके खिलाफ हत्या (IPC 302), आपराधिक साजिश, दंगा, अपहरण, डकैती और Arms Act जैसी गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ था।

यह भी पढ़ें: जया बच्चन की हरकत पर भड़की कंगना रनौत, बोलीं – ‘मुर्गी जैसी औरत है और सपा की टोपी…’

क्यों रद्द हुई बेल?

आपको बता दें, मार्च 2025 में दिल्ली हाई कोर्ट ने सुशील कुमार (Sushil Kumar) को इस मामले में जमानत दे दी थी। लेकिन मृतक के पिता अशोक धनखड़ ने इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी। 13 अगस्त 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट का आदेश रद्द करते हुए कहा कि, मामला बेहद गंभीर है और आरोप संगीन हैं।

आरोपी के बाहर रहने से गवाहों और सबूतों पर असर पड़ सकता है। न्यायिक प्रक्रिया की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सुशील कुमार की बेल रद्द करना जरूरी है।

7 दिन के अंदर करना होगा सरेंडर

सुप्रीम कोर्ट ने सुशील कुमार (Sushil Kumar) को सात दिन का समय इसलिए दिया ताकि वे स्वेच्छा से आत्मसमर्पण कर सकें। अदालत ने चेतावनी दी कि यदि इस अवधि में वे सरेंडर नहीं करते, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अब सुशील कुमार को एक हफ्ते के भीतर जेल वापस लौटना होगा और ट्रायल कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई जारी रहेगी। यह मामला खेल जगत के लिए बड़ा झटका है, क्योंकि सुशील कुमार ने भारत को ओलंपिक में दो पदक दिलाए हैं और लंबे समय तक देश के शीर्ष पहलवान रहे हैं।

यह भी पढ़ें: क्या सच में एक किलर व्हेल ने ट्रेनर Jessica Radcliffe को मार डाला? वायरल वीडियो की सच्चाई आई सामने

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...