Know How Much Salary The Servants Working In Mukesh Ambani'S House Get

Mukesh Ambani : दुनिया के सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की रईसी से तो आप वाकिफ ही होंगे। वह और उनका पूरा परिवार लग्जरी लाइफ जीने में विश्वास रखता है। वह और उनका पूरा परिवार एंटीलिया में रहता है। अंबानी (Mukesh Ambani) परिवार के भव्य समारोहों के दौरान एंटीलिया हमेशा चर्चा में रहता है।

अनोखे नाम वाले इस घर को देश के सबसे महंगे घर का दर्जा प्राप्त है। इतना ही नहीं यह दुनिया की सबसे ऊंची सिंगल फैमिली बिल्डिंग है। वह अपनी पत्नी नीता अंबानी और परिवार के साथ ‘एंटीलिया’ में रहते हैं।

अंबानी के एंटीलिया में काम करते हैं इतने आदमी

Mukesh Ambani

मुकेश अंबानी के एंटीलिया को दुनिया के सबसे आलीशान घरों में से एक माना जाता है है। लोगों के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि इस विशाल घर को चलाने के लिए कितने लोगों की जरूरत होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘एंटीलिया’ जैसे बड़े घर में काम करने के लिए कोई 2 या 5 आदमी नहीं बल्कि सैकड़ों लोगों की जरूरत रहती है।

500 से ज्यादा लोग करते हैं काम

Mukesh Ambani

रिपोर्ट कि माने तो इस घर में 500 से ज्यादा नौकर काम करते हैं। ये कर्मचारी घर के रोजमर्रा के काम को सुचारू रूप से चलाने में मदद करते हैं। अंबानी (Mukesh Ambani) के में काम करने वाले नौकरों को अच्छी खासी सैलरी मिलती है। रिपोर्ट के मुताबिक कई नौकरों की महीने की सैलरी 1.5 लाख रुपये से 2 लाख रुपये के बीच है।

यह सैलरी काफी आकर्षक है और इससे उनका जीवन अच्छे से चलता है। आपको बता दें कि अंबानी के घर में काम करने वाले नौकरों को वह सारी सुविधाएं मिलती हैं जो एक कॉरपोरेट कर्मचारी को मिलती हैं, जैसे मेडिकल इंश्योरेंस आदि।

अंबानी के घर में नौकरों को भी चाहिए डिग्री

Mukesh Ambani

हालांकि सैलरी और इन सुविधाओं में नौकरों का काम भी अहम भूमिका निभाता है। अंबानी के घर में कौन सा व्यक्ति कौन सा काम कर रहा है। इसका असर सैलरी और मिलने वाली सुविधाओं पर भी पड़ता है। अंबानी (Mukesh Ambani) के घर में नौकरी पाना इतना आसान नहीं है।

उनके घर में भी नौकरी पाने के लिए कॉरपोरेट जगत की तरह परीक्षा और इंटरव्यू देना पड़ता है। लेकिन अगर आप अंबानी के घर में काम करना चाहते हैं तो आपके पास उस काम से जुड़ा डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए जो आप करना चाहते हैं।

नौकरों को देना पड़ता है इंटरव्यू

Mukesh Ambani

अंबानी (Mukesh Ambani) के घर में नौकरी पाना आम लोगों के लिए आसान नहीं है। इसके लिए उम्मीदवारों को परीक्षा और इंटरव्यू जैसी कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है। जिस पद के लिए आवेदन किया जा रहा है उससे संबंधित प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। हर कर्मचारी की पृष्ठभूमि की पूरी तरह से जांच की जाती है।

चाहे शेफ हो या हाउसकीपिंग स्टाफ, सभी को अपने क्षेत्र में दक्ष होना चाहिए। अंबानी (Mukesh Ambani) के घर में सिर्फ शीर्ष पदों पर ही नहीं बल्कि सफाई करने वाले और बर्तन धोने वाले कर्मचारियों की भी कड़ी जांच की जाती है

यह भी पढ़ें : एक शख्स ने कुत्ता बनने के लिए खर्च किए 12 लाख, फिर अपने शरीर को बिजनेस बनाकर महीने के कमा रहा है करोड़ों