Ghibli Trend : इन दिनों सोशल मीडिया पर घिबली (Ghibli Trend) स्टाइल की तस्वीरें छाई हुई हैं। चाहे वॉट्सऐप स्टेटस हो या इंस्टाग्राम डीपी, हर किसी ने इस कार्टून स्टाइल की फोटो अपलोड की है। घिबली (Ghibli Trend) आर्ट क्या है और यह इतना वायरल क्यों हो रहा है? स्टूडियो घिबली स्टाइल AI इमेज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।
राजनेता और अभिनेता इस ट्रेंड के दीवाने क्यों हैं? जानिए पूरी कहानी। चैटजीपीटी के साथ यूजर घिबली स्टाइल में अपनी फोटो बनाकर शेयर कर रहे हैं।
पीएम मोदी से लेकर कईं के मन को भाया Ghibli
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सचिन तेंदुलकर और एलन मस्क ने भी घिबली स्टाइल में अपनी फोटो पोस्ट की हैं। घिबली (Ghibli Trend) स्टाइल एक ऐसा तरीका है। जिसमें फोटो एनिमेटेड स्टाइल में बदल जाती है। चैटजीपीटी ने 26 मार्च को इस फीचर को सिर्फ पेड यूजर्स के लिए लॉन्च किया था। लेकिन अब इसे फ्री कर दिया गया है। यहां जानें घिबली ट्रेंड के बारे में।
कब और कैसे शुरू हुआ घिबली?
स्टूडियो घिबली (Ghibli Trend) जापान का एक मशहूर एनिमेशन स्टूडियो है। जिसकी स्थापना 1985 में हयाओ मियाजाकी, ईसाओ ताकाहाता और तोशियो सुजुकी ने की थी। यह स्टूडियो अपने हाथ से बनाए गए एनिमेशन आर्ट, विस्तृत विजुअल और कल्पना के लिए जाना जाता है। ‘घिबली’ कहां से आया ‘घिबली’ शब्द अरबी भाषा से आया है।
जिसका मतलब है गर्म रेगिस्तानी हवा। इस शब्द का इस्तेमाल कभी इतालवी पायलट भूमध्य सागर की गर्म हवा का वर्णन करने के लिए करते थे। स्टूडियो घिबली के सह-संस्थापक हयाओ मियाज़ाकी ने यह नाम इसलिए चुना ताकि यह एनिमेशन की दुनिया में गर्म-ताज़ी हवा की तरह बदलाव लाए।
घिबली स्टाइल इमेज बनाने का तरीका
अगर आपने अभी तक इंस्टाग्राम पर घिबली (Ghibli Trend) स्टाइल इमेज नहीं डाली है, तो तुरंत ChatGPT के इस फीचर का इस्तेमाल करें। सबसे पहले मोबाइल पर ChatGPT वेबसाइट या इसका ऐप डाउनलोड करें। इसके बाद ‘+’ साइन पर क्लिक करें और अपनी फोटो अपलोड करें।
अब कमांड टाइप करें यानी ‘घिबलीफाई दिस’ या ‘टर्न दिस इमेज इनटू ए स्टूडियो घिबली (Ghibli Trend) थीम’ लिखें और क्लिक करें। इसके बाद AI आपकी हकीकत को सपने में बदल देगा। अपने फोन पर अपनी घिबली स्टाइल इमेज डाउनलोड करें और फिर उसका आकार बदलकर उसे अपना इंस्टाग्राम या वॉट्सऐप DP बना लें।
कईं दूसरे एप की मदद से भी बना सकते है Ghibli
वहीं अगर आप अपनी खुद की फोटो को घिबली (Ghibli Trend) स्टाइल में बदलना चाहते हैं तो आप ChatGPT की मदद से सिर्फ तीन फोटो ही फ्री में बना सकते हैं। हालांकि यह प्रक्रिया भी ज्यादातर लोगों के साथ काम नहीं कर रही है। ऐसे (Ghibli Trend) में आप इसके अलावा कुछ दूसरे ऐप्स की मदद ले सकते हैं।
उदाहरण के लिए एलन मस्क के Grok AI पर घिबली स्टाइल की फोटो फ्री में बनाई जा सकती है। इसके अलावा आप X ऐप पर दिखने वाले Grok ऑप्शन से भी यह तस्वीर बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें : अर्जुन कपूर के बाद इस क्रिकेटर को डेट कर रही हैं मलाइका अरोड़ा! IPL 2025 के बीच वायरल हुई दोनों की तस्वीरें