Know How To Get A Security Guard Job In Vishal Mega Mart And How Much Is The Salary
Know how to get a security guard job in Vishal Mega Mart and how much is the salary

Vishal Mega Mart : विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) के सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के एक विज्ञापन और रील ने देशभर में सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। लोग विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी और उसकी सैलरी पर मीम्स बना रहे हैं और मजेदार पोस्ट कर रहे हैं। कई लोगों ने तो इसे ड्रीम जॉब का दर्जा भी दे दिया है। लेकिन यह मामला क्या है और इसकी शुरुआत कहां से हुई? आइए विस्तार से जानते हैं।

Vishal Mega Mart में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी पाना हुआ कठिन

Vishal Mega Mart

हालांकि कई लोग कह रहे हैं कि यह मामला तब शुरू हुआ जब इंस्टाग्राम रील में एक सिक्योरिटी गार्ड से उसकी सैलरी के बारे में पूछा गया तो गार्ड ने जवाब दिया कि उसकी विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) में सैलरी 1.5 लाख रुपये प्रति महीना है। यह जवाब मजाक में दिया गया था या नहीं, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

गार्ड की चयन प्रक्रिया है काफी मुश्किल

Vishal Mega Mart

इसके अलावा कई लोग विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) सिक्योरिटी गार्ड की चयन प्रक्रिया का भी मजाक उड़ा रहे हैं। लोगों का कहना है कि कंपनी ने सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति के लिए योग्यता के कई मानक भी तय किए हैं।

जिसमें सिक्योरिटी गार्ड के लिए परीक्षा में करेंट अफेयर्स इंग्लिश और स्थानीय भाषा से जुड़े कई सवाल पूछे गए थे। इसके अलावा पुराने सिक्योरिटी कार्ड और मेडिकल चेकअप के अनुभव के आधार पर चयन किया गया।

परीक्षा में मार्शल आर्ट, मेडिकल टेस्ट समेत कई चरण

Vishal Mega Mart

बताया जा रहा है कि विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) की गार्ड की परीक्षा अन्य परीक्षाओं से भी कठिन है। यह मामला कहां से शुरू हुआ इस पर कुछ अलग-अलग कहानियां सामने आ रही हैं। एक तो यह कि विशाल मेगा मार्ट के सिक्योरिटी गार्ड की रील वायरल हुई। जिसमें लोग उनकी जॉब प्रोफाइल, मस्त जिंदगी टाइप भत्ते देखकर हैरान रह गए।

1 अप्रैल को आयोजित हुई थी इसकी परीक्षा

Vishal Mega Mart

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट के मुताबिक विशाल मेगा मार्ट ने 1 अप्रैल को सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के लिए कठिन परीक्षा आयोजित की थी। जिसमें करेंट अफेयर्स, अंग्रेजी, स्थानीय भाषा के सवाल और मेडिकल टेस्ट शामिल थे। साथ ही, मार्शल आर्ट या शूटिंग में अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी गई

। इन दोनों मामलों को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) की सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी और उसकी सैलरी पर कई मजेदार पोस्ट कर रहे हैं। विशाल मेगा मार्ट डायवर्सिफाइड रिटेल सेगमेंट में काम करता है।

2018 में शुरू हुआ था विशाल मेगा मार्ट का कारोबार

Vishal Mega Mart

विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) कंपनी के देश में 645 से ज्यादा स्टोर हैं। यह मेन्स-वुमन और किड्स फैशन, होम एंड किचन, अप्लायंसेज, ट्रैवल, फूड, पर्सनल केयर और हाउसहोल्ड केयर जैसे सेगमेंट में सामान बेचती है। इसकी शुरुआत 2018 में हुई थी। इसका मार्केट कैप 58,153 करोड़ पहुंच गया है।

कंपनी पिछले साल दिसंबर में 78 रुपये के भाव पर आईपीओ लेकर आई थी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही के अच्छे नतीजे पेश किए थे। इसका मुनाफा 61 करोड़ रुपये से बढ़कर 115 करोड़ रुपये हो गया है।

कितनी है विशाल मेगा मार्ट में गार्ड की तनख्वाह?

Vishal Mega Mart

विशाल मेगा मार्ट (Vishal Mega Mart) जैसी कंपनी में गार्ड की नौकरी पाना इतना कठिन हो चुका है। फिर भी यहाँ की सैलरी में कोई अंतर नहीं है। अन्य जगहों पर जैसी गार्ड की सैलरी होती है उतनी ही सैलरी यहाँ पर गार्ड की होती है। वायरल हुई रील का दावा गलत है और बताया जाता है कि 10 से 12 हजार तक गार्ड की सैलरी हो सकती है।

यह भी पढ़ें : अपनी हरकतों की वजह से बैन हुए 5 क्रिकेटर, दुनियाभर में शर्मसार हुआ क्रिकेट