Know-The-Details-5-Youngest-Lady-Ias-Officers

5 Youngest Lady IAS Officers : यूपीएससी क्रैक करना आसान बात नहीं है. हमारे बीच में ऐसे युवा बहुत हैं जो परीक्षा में कई प्रयासों के बाद भी सफल नहीं हो पाते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनकी उम्र बहुत कम है और पहले प्रयास में ये सफलता हासिल कर लेते है. सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) में सफल होना कोई आसान बात नहीं है. देश भर के लाखों बच्चें हर साल इस परीक्षा की तैयारी करते हैं. लेकिन कुछ ही छात्र इस एग्जाम में सफल हो पाते हैं.

आज हम आपको पांच लड़कियों (5 Youngest Lady IAS Officers) के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही UPSC कि परीक्षा को पास किया और आईएएस जैसे बड़े पद पर सुशोभित हुई थी. आज ऐसे ही कुछ महिला अधिकारियों की कहानी के बारे में बताएंगे जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही सिविल सेवा की परीक्षा पास की है.

1. स्मिता सबरवाल

5 Youngest Lady Ias Officers

23 साल की उम्र में आईएएस ऑफिसर (5 Youngest Lady IAS Officers) बनने वाली स्मिता अक्सर अपने काम के चलते सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. ऐसे में एक बार फिर स्मिता  की 12वीं की मार्किट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 23 साल की उम्र में स्मिता ने यूपीएससी परीक्षा में चौथी रैंक हासिल कर सभी को चौंका दिया था. पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में जन्मी स्मिता का पालन-पोषण आर्मी परिवार में हुआ है. उन्होंने सेंट ऐन हाई स्कूल, सिकंदराबाद से अपनी शिक्षा पूरी की थी.

2. टीना डाबी

5 Youngest Lady Ias Officers

UPSC टॉपर और IAS टीना डाबी के बारें में कौन नहीं जनता है. यह उन चुनिंदा अफसरों में से एक हैं जिनकी पॉपुलरिटी किसी सेलेब्रिटी की तरह है. इनकी लोकप्रियता की शुरुआत तब हुई जब उन्होंने UPSC एग्जाम (5 Youngest Lady IAS Officers) में पहली रैंक हासिल कर IAS अफसर बनी. इसके बाद तो इनके चर्चे मीडिया में छाए रहे हैं. चाहे इनकी दो शादियों कि खबरें हो या इसकी प्रोफेशनल लाइफ कि खबरें हो. सभी में टीना छाई रहती हैं.

3. अनन्या सिंह

5 Youngest Lady Ias Officers

अनन्या सिंह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से ताल्लुक रखने वाली सबसे कम उम्र की अधिकारी हैं. अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा (UPSC) को क्रैक कर सबको चौंका दिया. अनन्या सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा (5 Youngest Lady IAS Officers) भी प्रयागराज से की थी. वह बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में तेज थी. 10वीं कक्षा में उन्हें 96 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे. वहीं 12वीं कक्षा में 98.25% नंबर लाकर उन्होंने अपने माता-पिता का नाम रोशन किया था. दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिविल परीक्षा में अपना ध्यान लगाया.

4. सिमी करण

5 Youngest Lady Ias Officers

उड़ीसा कि रहने वाली सिमी भी देश की सबसे युवा अधिकारियों (5 Youngest Lady IAS Officers) में शुमार हैं. अपने पहले ही प्रयास में UPSC परीक्षा को पास कर सभी को चौंका दिया था. इतना ही नहीं इंजीनियरिंग पढ़ाई के दौरान उन्होंने गरीब बच्चों को भी पढ़ाना शुरू कर दिया था. 31वीं रैंक के साथ उन्होंने पहले प्रयास में इस परीक्षा को पास किया था. इतना ही नहीं उन्होंने इस परीक्षा को पास कर इंटरव्यू कि तैयारी के लिए टॉपर छात्र-छात्रों के इंटरव्यू का भी सहारा लिया था.

5. स्वाति मीणा

5 Youngest Lady Ias Officers

राजस्थान कि दबंग बेटी के नाम से मशहूर स्वाति मीणा ने ना सिर्फ प्रदेश का बल्कि देश का नाम ऊंचा किया है. वह भी देश की सबसे कम उम्र में अधिकारी बनने वाली लड़की हैं. राजस्थान के सीकर से ताल्लुक रखने वाली स्वाति ने 260वीं रैंक हासिल (5 Youngest Lady IAS Officers) की थी. इतना ही नहीं उन्होने खनन माफियाओं के बीच अपने खौफ को बनाए रखा था. जिसके चलते उन्हें राजस्थान कि दबंग बेटी के नाम से जाना जाने लगा था.

यह भी पढ़ें : दीपिका पादुकोण की बेटी की पहली तस्वीर आई सामने, हूबहू एक्स बॉयफ्रेंड से मिलता है चेहरा, देखकर फैंस भी हुए हैरान