Know Who Is The Iitn Baba?
Know who is the IITN Baba?

IITian Baba: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान कई लोग चर्चाओं में आए। इंदौर की माला बेचने वाली मोनालिसा हो, 11000 रुद्राक्ष की माला पहनने वाले रुद्राक्ष बाबा हो या फिर एम्बेसडर बाबा के नाम से प्रसिद्ध महंत राजगिरी नागा बाबा, सभी ने जमकर सुर्खियां बटोरी। मगर इन सबके बीच आईआईटीएन बाबा (IItian Baba) ने अपनी खास पहचान बनाई है।

एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री और करोड़ों का पैकेज छोड़कर संन्यास लेने वाले अभय सिंह ग्रेवाल को अब लगभग देश का हर नागरिक जानता है। मगर क्या आप जानते हैं, यहां तक पहुंचने से पहले उनका जीवन कितना जटिल और उलझा हुआ था? अगर नहीं तो हमारा यह खास आर्टिकल आपके लिए ही है, जिसमें हम आईआईटीएन बाबा के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

कौन हैं IITian Baba?

Iitian Baba
Iitian Baba

उत्तर भारत के हरियाणा राज्य में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ने सटा एक जिला है झज्जर । इसके छोटे से गांव सासरौली में IITian बाबा का जन्म हुआ था। हालांकि, तब उनका नाम अभय सिंह रखा गया था। उनकी एक बहन भी है, जो अब कनाडा में सेटल हो चुकी हैं। अभय अपने परिवार के एकलौते बेटे हैं और माता – पिता को उनसे काफी उम्मीदें थी।

अभय पढाई – लिखाई के मामले में काफी मेधावी थे। उन्होंने अपने स्कूल यानि डी.एच.लारेंस में टॉप किया था। इसके बाद साल 2008 में उन्होंने 731वीं रैंक के साथ आईआईटी मुंबई में दाखिला लिया। यहां उन्होंने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढाई की। मगर इसी दौरान उन्होंने फिलासफी यानी दर्शनशास्त्र भी पढ़ना शरू कर दिया।

यह भी पढ़ें: VIDEO: विराट कोहली का कैच छोड़ने पर नसीम शाह पर बिगड़े हारिस रऊफ, खुलेआम दे डाली मां-बहन की गाली

विज्ञान छोड़ आध्यात्म को अपनाया

अभय सिंह ने इंजीनियरिंग की पढाई पूरी कर ली, लेकिन उनका मन कहीं और था। उन्होंने दो साल तक फोटोग्राफी में खुद को ढूंढने की कोशिश की। मगर बात नहीं बनी। इसके बाद उन्होंने करोड़ों के पैकेज में कनाडा में नौकरी ले ली। हालांकि, कोरोना के दौरान उन्होंने एक बार फिर अकेलापन दूर करने के लिए फ़िलॉसफी से दोस्ती की और यहीं से उन्होंने आधुनिक तकनीक और विज्ञान की चकाचौंध को छोड़कर आध्यात्म को अपनाने का फैसला लिया।

अभय सिंह 2021 में कनाडा से लौटे और महादेव की शरण में जाने का फैसला लिया। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया, “जिस रास्ते की तलाश में 9 साल से कर रहा था, वो मुझे महादेव ने दिखाया। विज्ञान ने मुझे बहुत कुछ सिखाया, लेकिन आध्यात्म ने मुझे जीवन के असली मतलब से रूबरू करवाया है।”

कैसे हुए वायरल?

प्रयागराज में लगे महाकुंभ में देश और विदेश से कई साधू संन्यासी पहुंचे। इस दौरान कईयों से आम लोगों और मीडिया का ध्यान अपनी और खिंचा। इसी क्रम में जब आईआईटी बाबा का नाम सामने आया, तो लोगों के मन में इनके लिए दिलचस्पी बढ़ने लगी। नौकरी के लिए किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार युवाओं के दौर में कैसे एक शख्स ने करोड़ों का पैकज ठुकरा कर आध्यत्म की राह पर चलने का फैसला लिया, यह सोचकर ही लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर तमान न्यूज़ चैनल्स ने उनका इंटरव्यू लिया और उन्हें रातों – रात प्रसिद्धी दिला दी।

माता – पिता को किया ब्लॉक

अभय सिंह उर्फ IITian Baba के पिता अपने बेटे के बैराग्य जीवन से खुश नहीं हैं। उनका कहना है कि उनका बेटा पहाड़ों में घूमने और पढ़ने का शौकीन है। साथ ही उन्होंने बताया कि अभय ने लगभग एक साल से परिवार वालों के नंबर ब्लॉक किये हुए हैं। वे व्हाट्सएप पर जवाब जरूर देते हैं, लेकिन इसके लिए लंबा इन्तजार करना पड़ता है। पिछले 6 महीनों ने उन्होंने परिवार के साथ कोई संपर्क नहीं किया है और एक साल पहले वे आखिरी बार अपने घर गए थे।

ईश्वर को लेकर है अलग नजरिया

अभय सिंह के बयानों और बातचीतों से पता चलता है कि उनका भगवान को लेकर नजरिया अलग है। वे कहते हैं कि माता – पिता में ईश्वर नहीं है, भगवान अपनी जगह हैं। हम जिसे ईश्वर कहते हैं, वो सबसे बड़ा सत्य है और यही जीवन की सच्चाई है।

IITian Baba जीवन को एक अलग नजरिये से देखते हैं, जो अन्य लोगों के लिए काफी मुश्किल है। उनका कहना है कि जीवन का हर पहलू एक यंत्र की तरह है, जिसमें हमारी आँखें उस यंत्र का हिस्सा हैं जो ऊर्जा और शक्ति को देखने का माध्यम बनती हैं।

लिख चुके हैं किताब

अभय ने 195 पन्नों की एक किताब भी लिखी है। इसका नाम है ‘ए ब्यूटीफुल प्लेस टू गेट लास्ट’। इसमें उन्होंने आत्मा और मन के बीच की उलझन को लेकर बताया है। हालांकि, यह किताब सही और गलत की धारणाओं को चुनौती देती है। कुछ लोग इससे संतुष्ट होंगे, तो संभवतः कुछ लोग इसे पागलपन कहेंगे। मगर IITian बाबा (IITian Baba) ने इसमें अपने नजरिये से अस्तित्व का सार, प्रकृति और प्यार पर प्रकाश डालने को कोशिश की है।

यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी खत्म होते ही BCCI लेगी बड़ा एक्शन, इन 6 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से करेंगी बाहर!