Know Who Was Flying The Air India Plane That Crashed In Ahmedabad?
Know who was flying the Air India plane that crashed in Ahmedabad?

Air India plane Crashed: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त (Air India plane Crashed) हो गया है. इस हादसे ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान एयर इंडिया का B787 था. विमान में 2 पायलट और 10 केबिन क्रू समेत 242 लोग सवार थे. तो चलिए आगे जानते हैं कि कौन उड़ा रहा था क्रैश हुआ यह एयर इंडिया का प्लेन?

कैसे हुआ हादसा?

एयर इंडिया (Air India plane Crashed) का यह बयान गुरुवार को अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी. हालांकि, गुरुवार दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरने के 5 मिनट बाद ही विमान रिहायशी इलाके (मेघानी नगर) में क्रैश हो गया. विमान की कमान कैप्टन सुमित सभरवाल के हाथ में थी. उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी थे. कैप्टन सुमित सभरवाल को 8200 घंटे उड़ान का अनुभव है. उनके सह-पायलट को 1100 घंटे उड़ान का अनुभव है।

Also Read...टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी के लिए इंग्लैंड से आई बुरी खबर, इस मामले में लगा तगड़ा झटका

कौन उड़ा रहा था प्लेन?

 Air India Plane Crash
Air India Plane Crash

आपको बता दें कि उड़ान में दो पायलट थे जिनका नाम कैप्टन सुमित सभरवाल और क्लाइव कुंदर था। विमान की कमान कैप्टन सुमित सभरवाल के पास थी, उनके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर भी थे.

पायलट फर्स्ट ऑफिसर

आपको बता दें कि जब भी कोई फ्लाइट उड़ान भरती है तो उसमें आमतौर पर दो पायलट होते हैं, जिनमें से एक कैप्टन होता है जो विमान उड़ाता है। उसके साथ एक पायलट फर्स्ट ऑफिसर होता है, जो आमतौर पर जूनियर पायलट होता है। पांच वर्ष के अनुभव के बाद प्रथम अधिकारी को कैप्टन के पद पर पदोन्नत किया जाता है. उड़ान भरने के तुरंत बाद एटीसी को मेडे कॉल दिया गया, लेकिन विमान ने उसके बाद एटीसी के कॉल का जवाब नहीं दिया। रनवे 23 से उड़ान भरने के तुरंत बाद, विमान हवाई अड्डे की परिधि के बाहर जमीन पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना स्थल से भारी काला धुआं निकलता देखा गया।

Also Read...लीडस् टेस्ट से बाहर हुए ऋषभ पंत, नितीश – नायर को भी नहीं मिली जगह, कप्तान शुभमन ने फाइनल की प्लेइंग XI

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...