Kolkata Case Shocking Revelation In Postmortem Report
Kolkata Case Shocking revelation in postmortem report

Kolkata Case : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर का रेप (Kolkata Case) कर हत्या करने का मामला हर दिन बढ़ता जा रहा है. वहीं इस पर भी कोई कार्रवाई आगे नहीं बढ़ रही है. मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. सबसे पहले यह बात सामने आई थी कि रिपोर्ट में 150 ग्राम सीमन मिला है, जिसमें गैंगरेप कि पुष्टि हुई थी. वहीं डीएनए रिपोर्ट के बाद अब यह कहा जा रहा है कि यह वजन सीमन का नहीं बल्कि डॉक्टर के गर्भ का था.

Kolkata Rape में हुआ नया खुलासा

Kolkata Rape Case

डॉक्टर का पोस्टमॉर्टम दो महिला फोरेंसिक साइंटिस्ट और एक डॉक्टर की टीम ने किया था. बाद में क्राइम साइट पर फॉरेंसिक टीम ने पाया कि जमीन पर सीमन के सर्वेक्षण किए गए. सेंट्रल फॉरेंसिक लैब में इसके सैंपल (Kolkata Case) भेजे गए हैं. इस बीच नार्को टेस्ट, पॉलीग्राफ और साइकोएना टेस्ट किया गया है. सोशल मीडिया पर लोग कोलकाता केस में डॉक्टर के साथ साजिश करके मारने वाले हत्यारे को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान लिया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने फिर से किया गुमराह

Kolkata Rape Case

आइए एक्सपर्ट्स (Kolkata Case) से जानते हैं कि क्या है मेडिकल रिपोर्ट, फॉरेंसिक जांच, डीएनए टेस्ट या नार्को टेस्ट क्या है. वकील और फॉरेंसिक विशेषज्ञ डॉ. सुनंदा ढेंगें का कहना है कि रिपोर्ट वो है जिसमें मौत की वजह और समय के बारे में बताया गया है. हत्या करने के लिए इसमें किस हथियार का इस्तेमाल किया गया, उसे चोट लगी है या नहीं, यह रिपोर्ट ही बता सकती है. ठीक इसी तरह किसी की मृत्यु हुई है या हत्या हुई है, उसकी रिपोर्ट में यही बताया गया है.

शरीर के हर हिस्से में मिले चोट के निशान

Kolkata Rape Case

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट (Kolkata Case) के मुताबिक डॉक्टर के बाएं हाथ, कंधे, पीछे के हिस्से पर भी निशान थे. वहीं योनि के पास भी गंभीर छोटे थी जिसमें हाइमन का पूरा फटना भी शामिल था. इस पार्ट से खून भी बह रहा था. इससे स्पष्ट होता है कि महिला का बलात्कार किया गया था. आंखों में खून के धब्बे पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में लिखा है कि आंखों में खून के धब्बे थे. दोनों आंखों की पुतलियां स्थिर थी. उसका हाथों और पैरों कि उंगलियों के नीचे नीला रंग था जिसमें बताया गया है कि उसे भारी दर्द हुआ और फिर उसकी मौत हो गई. रिपोर्ट में मौत की वजह अप्राकृतिक बताई है. वहीं, डॉक्टर की दोनों हाथों से गला घोंटकर हत्या की गई है.

पूरा शरीर पड़ा नीला

Kolkata Rape Case

रिपोर्ट में इस बात का भी खुलासा हुआ कि आरोपियों ने कई बार डॉक्टर (Kolkata Case) के साथ जबरदस्ती यौन शौषण किया गया था. एक सूत्र में कहा गया है कि ‘गर्दन से लेकर नीचे घुटने तक पूरा शरीर नीला हो गया था. वह लगभग नग्न अवस्था में पाई गई थी. उसका लैपटॉप, एक नोटबुक, सेल फोन और एक पानी की बोतल शव के बगल में थी. बता दें कि इस घटना में सिर्फ एक शख्स संजय रॉय की गिरफ्तारी हुई थी. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल समेत कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, दिल्ली समेत कई राज्यों में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : कोलकाता रेप केस को देख सदमे में ट्विंकल खन्ना, बेटी के लिए डरकर बोलीं – ‘ किसी मर्द के साथ अकेले’