Lady-Earned-Crores-By-Monks-Blackmailing

Monks Blackmailing : थाईलैंड में एक बड़े ब्लैकमेल (Monks Blackmailing) कांड ने देश को हिलाकर रख दिया है। पुलिस ने मंगलवार को एक महिला को गिरफ्तार किया है। जिस पर बौद्ध भिक्षुओं से यौन संबंध बनाने और फिर उन्हें ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठने का आरोप है।

यह मामला इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि भिक्षुओं ने अपना ब्रह्मचर्य व्रत तोड़ा है। थाईलैंड की पुलिस की जांच के अनुसार इस मामले के कारण नौ प्रमुख भिक्षुओं और मंदिरों के वरिष्ठ भिक्षुओं को बौद्ध धर्म से निष्कासित कर दिया गया है।

महिला ने बौद्ध भिक्षुओं को किया ब्लैकमेल

Monks Blackmailing
दरअसल 30 वर्ष की विलवान अम्सावत नामक महिला को बैंकॉक के पास नोंथबुरी स्थित उसके आलीशान घर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि वह महिला सोशल मीडिया के ज़रिए भिक्षुओं से संपर्क करती थी और उन्हें अपने जाल (Monks Blackmailing) में फंसाती थी। उस पर ब्लैकमेलिंग (Monks Blackmailing), मनी लॉन्ड्रिंग और अवैध संपत्ति रखने का आरोप है।

80 हजार अश्लील वीडियोज-फोटोज से कमाए करोड़ों

Monks Blackmailing

पुलिस ने बताया कि विलवान के फोन और घर से 80,000 से ज़्यादा अश्लील तस्वीरें और वीडियोज मिले है। जिनमें वह कई बौद्ध भिक्षुओं के साथ यौन संबंध बनाती नज़र आ रही है। वह इन वीडियो के ज़रिए ब्लैकमेलिंग (Monks Blackmailing) कर भिक्षुओं से पैसे ऐंठती थी। रिपोर्ट के अनुसार, उसने तीन साल में लगभग 385 मिलियन थाई बाट यानि करीब ₹102 करोड़ कमाए।

एक बौद्ध भिक्षु से हुआ महिला को बच्चा

Monks Blackmailing

रिपोर्ट के अनुसार आरोपी विलवान ने दावा किया है कि उसने एक साधु से यौन संबंध बनाकर एक बच्चे को भी जन्म दिया है। यह मामला तब सामने आया जब बैंकॉक के एक प्रसिद्ध मंदिर ‘वाट ट्राई थोसाथेप’ के प्रमुख साधु अचानक गायब हो गए। बाद में पता चला कि महिला द्वारा ब्लैकमेलिंग (Monks Blackmailing) किए जाने से परेशान होकर उन्होंने साधु जीवन छोड़ दिया और भाग गए।

साधुओं ने कबूला जुर्म

Monks Blackmailing

रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ साधुओं ने विलवान के साथ अपने संबंधों की बात स्वीकार की है। कथित तौर पर महिला ने सोशल मीडिया के ज़रिए इन साधुओं से संपर्क किया था। एक साधु ने दावा किया कि उसका विलवान के साथ लंबे समय से रिश्ता था और उसने उसे एक कार भी दी थी।

लेकिन जब उसे पता चला कि वह किसी दूसरे साधु को डेट कर रही है तो उनके बीच झगड़ा हो गया और महिला ने उसे ब्लैकमेल (Monks Blackmailing) कर पैसे माँगने शुरू कर दिए। इसके बाद उन्होंने इस धर्म को छोड़कर वहां से भाग गए।

थाईलैंड में बौद्ध धर्म के अनुयायी सबसे ज्यादा

Monks Blackmailing

बताते चलें कि थाईलैंड में 90% से ज़्यादा आबादी बौद्ध धर्म का पालन करती है। साथ ही भिक्षुओं का गहरा सम्मान किया जाता है। कई थाई पुरुषों के लिए पुण्य कमाने और अच्छे कर्म संचित करने के लिए अस्थायी रूप से भिक्षु बनना आम बात है। लगभग 2,00,000 भिक्षु और 85,000 नवभिक्षु यहाँ पर मौजूद है।

यह भी पढ़ें : चीन में सनसनी! अधेड़ उम्र का शख्स महिला बनकर करता था हुकअप, 1000+ पुरुषों को बनाया अपना शिकार

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...