Murder Case: मेरठ में वकीलों ने अपने पति को 15 टुकड़ों में काटने वाली आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी की पिटाई कर दी है। प्रेमी के साथ पति की हत्या (Murder Case) के मामले में कोर्ट आई आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी की वकीलों ने पिटाई कर की। इसका वीडियो भी सामने आया है, जहां पुलिस ने बमुश्किल दोनों को वकीलों के चंगुल से बचाया। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को एसीजेएम सेकेंड की कोर्ट में पेश किया। इस दौरान एसीजेएम द्वारा पूछताछ में दोनों आरोपियों के चेहरे पर चिंता के कोई लक्षण नहीं दिखे थे।
मेरठ कोर्ट के बाहर वकीलों ने आरोपियों को मारा
एसीजेएम ने जब साहिल से उसका नाम पूछा तो उसने सख्त लहजे में कहा कि वह साहिल शुक्ला है। मुस्कान से जब उसके जुर्म के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि उसने अपने पति की हत्या की है। इसके बाद कोर्ट ने मर्डर केस (Murder Case) के दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इधर कोर्ट में आरोपियों के तेवर देख वहां मौजूद वकील भड़क गए। बता दें आरोपियों की सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम के अंदर और बाहर बड़ी संख्या में वकील मौजूद थे। ऐसे में जैसे ही पुलिस इन दोनों को कोर्ट रूम से बाहर लाई। तभी वकीलों ने उन पर हमला बोल दिया।
20 से ज्यादा वकीलों ने जड़े आरोपियों पर थप्पड़
View this post on Instagram
वकीलों ने आरोपियों को पुलिस से घिरे होने के बावजूद बहुत मारा है। 20 से ज्यादा वकीलों ने उन्हें थप्पड़ मारे हैं। उन्हें थप्पड़ मारने के लिए वकील गाड़ियों की छत पर भी चढ़ गए। वकीलों का गुस्सा देख सीओ सिविल लाइंस अभिषेक तिवारी ने खुद मोर्चा संभाला और वकीलों को समझाने की कोशिश की। एक तरफ वह वकीलों को समझाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ वकीलों ने मर्डर केस (Murder Case) के आरोपियों की पिटाई शुरू कर दी।
आरोपी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मारा पति को
बड़ी मुश्किल से पुलिस ने दोनों आरोपियों को वकीलों के चंगुल से छुड़ाया और आनन-फानन में दौड़ाकर लॉकअप में डाला और फिर पुलिस वैन में डालकर वहां से बाहर निकाला। बता दें कि एक दिन पहले ही दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। इस मामले में मेरठ पुलिस ने बताया कि नशे की हालत में सौरभ की हत्या (Murder Case) की गई। पुलिस ने बताया कि मुस्कान भी साहिल के साथ शराब पीती थी। घर से शराब की बोतल भी बरामद हुई है।
क्या था इस मर्डर केस का पूरा मामला?
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जब सौरभ कई दिनों तक अपने माता-पिता से मिलने नहीं आया तो उन्हें चिंता हुई और उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस मामले (Murder Case) की जांच कर रही थी। तभी मुस्कान वापस लौट आई और उसने अपने माता-पिता को झूठी कहानी सुनाते हुए कहा कि सौरभ के घरवालों ने ही उसकी हत्या की है। घरवालों ने जब पुलिस को इसकी जानकारी दी तो पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या की है।
यह भी पढ़ें : गरीबी की वजह से हफ्ते में 3 दिन खान खाता है ये एक्टर, भीख मांगकर काट रहा है जीवन