Constable: लखनऊ में एक महिला ने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बनाते हुए पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। यह कदम उठाने से पहले महिला ने रोते हुए अपने कांस्टेबल (Constable) पति द्वारा की जा रही प्रताड़ना के बारे में बताया. उसने बताया कि आरोपी पति के खिलाफ थाने और पुलिस अधिकारी से शिकायत की गई, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर उसे आत्महत्या का कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। महिला का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Constable से किया प्रेम विवाह
25 साल की सौम्या ने एक साल पहले यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल अनुराग से लव मैरिज की थी। सौम्या अपने पति के साथ उसी थाने के पास में रहती थी, जहां वो तैनात है। एक सप्ताह से वो लगातार इंस्टाग्राम पर सैयारा मूवी के सॉन्ग पर रील बनाकर अपलोड कर रही थी। इसके बाद उसने एक वीडियो बनाया और… pic.twitter.com/e7X4Fso2XX
— Shivam Bajpai (@JBreakingBajpai) July 27, 2025
जानकारी के मुताबिक, सौम्या उर्फ तनु ने चार महीने पहले बीकेटी थाने में कांस्टेबल (Constable) अनुराग सिंह से प्रेम विवाह किया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही अनुराग के परिवार वाले उसे परेशान करने लगे. परिवार वाले अनुराग पर दबाव डाल रहे थे कि वह उसे मार डाले क्योंकि वह दहेज में कुछ भी नहीं लाई है और हम तुम्हारी दूसरी शादी करवा देंगे. इसके बाद अनुराग का सौम्या के प्रति व्यवहार बदल गया. अनुराग आए दिन सौम्या को पीटने लगा. कहा जा रहा है कि अनुराग और उसके परिवार की प्रताड़ना से तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली.
Also read…90 की 3 फिल्में, जिन्हें पचास बार देखने के बाद भी नहीं भरता है मन, आज भी है लोगों की फेवरेट
आत्महत्या करने से पहले लाइव वीडियो
सौम्या उर्फ तनु ने आत्महत्या करने से पहले इंस्टाग्राम पर एक लाइव वीडियो बनाया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सौम्या कह रही है, ‘मेरी मौत के बाद ये लोग चाहते हैं कि मेरा पति दूसरी शादी कर ले. मेरे पति के साले संजय रायबरेली में पीएसी पुलिस में तैनात हैं. उनके भाई रंजीत वकील हैं. वो कहते हैं कि हम वकील हैं, हम तुम्हें बचा लेंगे, मार दो. ये दोनों लोग मिलकर मेरे कांस्टेबल (Constable) पति से मुझे हर दिन पिटवाते हैं, परेशान करते हैं, यातनाएं देते हैं.
योगी जी से कि अपील
सौम्या ने आगे कहा, “मेरी मौत के बाद योगी जी और मोदी जी से मेरी एक ही विनती है कि इन लोगों को किसी भी हालत में बख्शा न जाए. इन लोगों को किसी भी हालत में छोड़ा न जाए. इन्हें सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.” एक तरफ़ योगीजी और मोदीजी कहते हैं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ. बेटियाँ कहीं सुरक्षित नहीं हैं, ऐसे राक्षसों से निपटो. योगीजी और मोदीजी, इन लोगों के पास पैसा है. ये लोग कुछ भी कर सकते हैं. मैं शिकायत करने थाने गई थी. कप्तान से मिली, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी.
जब वो थाने से घर पहुँची, तो उसके पति ने उसे फिर पीटा। उसके पति ने कहा- मैं पुलिस में हूँ, तुम मेरा कुछ नहीं कर सकते। इन लोगों ने मुझे इतना प्रताड़ित किया है कि आज मैं आत्महत्या करने जा रहा हूँ। मैं इन लोगों की वजह से, जिनका नाम मैंने लिया है, खुदकुशी कर रही हूँ।