Lpg-Gas-Price-Hike-Before-Festive-Seasons
lpg-gas-price-hike-before-festive-seasons

LPG Gas Price : त्यौहार का सीज़न अक्टूबर महीने से पहले शुरू होता है. अक्टूबर के पहले ही दिन लोगों को महंगाई (LPG Gas Price) का झटका लगा है. फेस्टिव सीजन की शुरुआत से ठीक पहले आम आदमी को झटका लगा है. सरकारी तेल विपणन कंपनी ने आज यानी 1 अक्टूबर से एलपीजी गैस (LPG Gas Price) के दाम बढ़ाए हैं. नई तारीख को आज से ये दाम भी लागू हो गए हैं. आइए जानते हैं कि घरेलू एलपीजी कनेक्शन के दाम में क्या बदलाव हुआ है. सरकार ने त्योहारों से पहले महंगाई में दिए झटके से आम आदमी काफी परेशान नजर आ रहा हैं. आइए नजर डालते हैं गैस पर कितने दाम बढे हैं.

LPG Gas Price : सरकार ने आम आदमी को दिया झटका

Lpg Gas Price

दरअसल ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने 19 किलो वाले गैस सिलेंडर (LPG Gas Price) के दाम में बढ़ोतरी बताई हैं. इसके दाम 48.5 रुपए तक बढ़ गए हैं. नए दाम भी 1 अक्टूबर, 2024 से लागू हो गए हैं. सरकारी तेल विपणन कंपनी ने 19 किलो वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 48.5 रुपए बढ़ाए हैं. जिसके बाद अब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर का दाम 1,740 रुपए है. वहीं, कोलकाता में 1,850 रुपए, मुंबई में 1,692 रुपए और चेन्नई में 1,903 रुपए हो चुका हैं. तेल कंपनी ने अगस्त में भी इन गैस सिलेंडर (LPG Gas Price) के दाम बढ़ाए थे.

त्योहारों से पहले बढ़ाए गैस सिलेंडर के दाम

Lpg Gas Price

इन दामों के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो के सिलेंडर के दाम 1740 रुपए हो गए थे. इससे पहले 1 सितंबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने स्टॉक मार्केट में 39 रुपए की बढ़ोतरी की थी. बता दें कि 1 जुलाई को ऑयल मार्केटिंग कंपनी (LPG Gas Price) ने 30 रुपए की कटौती की घोषणा की थी. इससे पहले सितंबर में राजधानी दिल्ली में 1691 रुपए, कोलकाता में 1802 रुपए, मुंबई में 1644 रुपए और चेन्नई में 1855 रुपए में ये गैस सिलेंडर मिल रहे थे. 1 अगस्त को 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर (LPG Gas Price) के दाम दिल्ली में दाम 1652.50 रुपए थे.

कमर्शियल गैस सिलेंडर में 48.5 रुपए तक की वृद्धि

Lpg Gas Price

कोलकाता में 1764.50 रुपए, मुंबई में 1605 रुपए थे. जबकि चेन्नई में 1817 रुपए थे. ध्यान दें, पिछले महीने सितंबर में भी इसके दाम 39 रुपए तक बढ़ गए थे. दिल्ली ही नहीं इससे सटे गुरुग्राम शहर में भी इनके दामों में फर्क नजर आया हैं. वहां पर ताजा रेट 1756 रुपए है. वहीं घरेलू गैस कि कीमत 811.50 रुपए है. बिहार की राजधानी पटना में कमर्शियल गैस (LPG Gas Price) की कीमत 1995.50 रुपए है. वहीं घरेलू गैस कि कीमत 892.50 रुपए हैं. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यही गैस की कीमत 1861 रुपए हैं. जबकि घरेलू गैस 840.50 रुपए में मिल रही है.

लगातार बढ़ रहे हैं गैस के दाम

Lpg Gas Price

राजस्थान की राजधानी जयपुर में 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1767.50 रुपए का हो गया. जबकि घरेलू गैस (LPG Gas Price) कि बात करें तो यह 806.50 रुपए में मिल रहा है. बता दें कि आम रसोई गैस सिलेंडर जिसका वजन 14.2 किलो (LPG Gas Price) होता है. लेकिन व्यवसायिक गैस सिलेंडर के वजन में फर्क होता हैं. कमर्शियल गैस के दाम में बढ़ोतरी होने से आपके लिए बाहर का खाना या रेस्तरां, होटल, ढाबे के भोजन के प्राइस में तेजी से वृद्धि हो सकती है क्योंकि इन स्थानों पर विशेष रूप से कमर्शियल गैस का उपयोग किया जाता है. इस बार अक्टूबर में कुल मिलाकर तीन महीने का समय हो गया जब सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों (LPG Gas Price) की तरफ से कमर्शियल गैस के दाम में बढ़ोतरी का आंकलन किया गया.

यह भी पढ़ें : BCCI के फैसले से रणजी खिलाड़ियों की हुई बल्ले-बल्ले, अब एक मैच खेलने के मिलेंगे लाखों रूपये