LPG Gas Price : सितंबर महीने के शुरू दिन ही ग्राहकों को विभिन्न चीजों के भाव में वृद्धि के कारण टेंशन हो रही हैं. वहीं अब एक और खबर आई है कि आज ही के एलपीजी गैस (LPG Gas Price) के दामों में भी वृद्धि हो गई हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने आज की तारीख में रेट को बढ़ाकर फिर से ग्राहकों को टेंशन में डाल दिया है. इस बार भी गैस के दाम में ही बढ़ोतरी हुई है.
इंडियन ऑयल कंपनी की वेबसाइट पर इसकी सूचना जारी की गई है. भारत में गैस के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. सितंबर महीने के पहले दिन यानि आज से एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा हो गया. ऑयल मार्केटिंग ने 1 सितंबर से एलपीजी गैस के नए दामों कि घोषणा की है.
LPG Gas Price : एलपीजी गैस के दाम बढ़े
दरअसल ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने कमर्शियल गैस (LPG Gas Price) सिलेंडरों के दामों में वृद्धि कि घोषणा की हैं. आज से दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 39 रुपए तक महंगा हो गया है. देश के अन्य राज्यों में में भी जानते हैं आज से कॉमर्शियल गैस के दाम क्या हैं. दिल्ली में वाणिज्यिक गैस के दामों में तो संशोधन किया जा चूका है.
1 सितंबर से 19 किलों वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 39 रुपए बढ़ी हैं. वहीं रविवार को यूपी में भी इसकी कीमत 39 रुपए तक बढ़ी है. अब दिल्ली में इसका दाम 1691 रुपए तक का हो गया है. यूपी में 1842 रुपए इसका नया दाम हो चुका है. वहीं कोलकाता में 1802 रुपए इसका नया दाम हो चुका है.
दिल्ली, यूपी समेत कई जगहों पर 39 रुपए बढ़ें
इसके साथ ही मुंबई में 1644 रुपए इस सिलेंडर (LPG Gas Price) का दाम हो चुका है. दूसरी और चेन्नई में 1855 रुपए में यह सिलेंडर मिलने वाला है. इसके साथ ही बता दें कि 14.2 किलो के सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 14.2 किलों वाले गैस के दाम वहीं बने हुए हैं. दिल्ली में यह 803 रुपए, कोलकाता में 829 रुपए, मुंबई में 802 रुपए, चेन्नई में 818.50 रुपए और यूपी में 840.50 रुपए बने हुए हैं.
व्यवसायिक गैस के दामों में वृद्धि से ग्राहकों की जेब पर असर पड़ा है. बता दें कि इंटरनेशनल इंडस्ट्रीज़ डी.आर. में गैसोलीन गैस (LPG Gas Price) के रेट तय किए जाते हैं. इंटरनेशनल मार्केट में दाम तय होने के बाद, पार्टनरशिप में शामिल सामग्री की कीमत तय हो गई है.
पिछले दो महीनों से दामों में दिख रही वृद्धि
बता दें इन गैस के दाम हर राज्य में अलग-अलग होते हैं. यह वहां के टैक्स दर पर आधारित किया जाता हैं. पिछले कई महीनों से इज़राइल के वहां भी गैस और तेल के दामों में बदलाव देखे गए हैं. काफी समय से गैस के दामों में बदलाव होते रहे हैं. ऐसे में सितंबर महीने में भी दामों में बदलाव हुए हैं. एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 30 रुपए प्रति किलो थी. पिछले दो महीनों की बात की जाए तो अब कॉमर्शियल सिलेंडर (LPG Gas Price) के दाम में 27.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें : Gold Price Today : 1 सितंबर को गिरे सोने के भाव! सिर्फ इतने हजार में मिलेगा अब 10 ग्राम गोल्ड, जानें ताजा रेट