Maha Kumbh'S Harsha Richaria Gets Angry After Receiving Marriage Proposal From A Muslim Boy

Harsha Richaria : प्रयागराज महाकुंभ से वायरल हुई मशहूर साध्वी हर्षा रिछारिया (Harsha Richaria) को कौन नहीं जानता होगा। उनकी अदाओं और उनकी खूबसूरती के चर्चा पूरी दुनिया में है।

आज भी सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज और वीडियोज वायरल होती रहती है। अब एक बार फिर से हर्षा चर्चा में आ गई है।

Harsha Richaria को मिला मुस्लिम लड़के से शादी का प्रस्ताव

Harsha Richaria

दरअसल एक मुस्लिम युवक ने हर्षा रिछारिया (Harsha Richaria) को ईमेल पर शादी का प्रस्ताव भेजा है। इसके बाद हर्षा रिछारिया ने ना सिर्फ उसे ठुकराया बल्कि जवाब भी दिया। हर्षा रिछारिया ने असलम नाम के युवक से मिले ईमेल को अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। अभिवादन करते हुए युवक ने रिछारिया (Harsha Richaria) से शादी की

हर्षा ने मुस्लिम लड़के को दिया करारा जवाब

दरअसल हर्षा (Harsha Richaria) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इसमें असलम पठान ने हर्षा को मेल लिखकर कहा,

”मैं तुमसे शादी करना चाहता हूं, बताओ मुझे क्या करना होगा? अगर तुम आज कहोगी तो मैं आज ही तुमसे शादी कर लूंगी।”

इस पर हर्षा ने आक्रामक जवाब देते हुए लिखा,

”तो मैंने आज सुबह यह मेल देखा। सबसे पहले तो इस व्यक्ति की हिम्मत की दाद देनी चाहिए कि अगर उसने भेजा भी तो किसको भेजा। दूसरी बात क्या तुम्हें लगता है कि हिंदुओं को शेर की जगह सूअर पसंद आएंगे?”

हर्षा के तीखे जवाबों ने बटोरी सुर्खियाँ

Harsha Richaria

हर्षा (Harsha Richaria) ने आगे लिखना जारी रखा और बताया कि, ”तीसरी बात, अगर मैं आज हिंदू हूं तो क्या इसका मतलब यह है कि मेरे दादा/परदादा ने धर्म परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई लड़ी होगी और अब मैं धर्म परिवर्तन के खिलाफ खड़ी हूं।

चौथी बात, तुम्हारा न तो अपनी मां से कोई संबंध है और न ही अपनी बहनों-बेटियों से, तो फिर तुम्हारा किसी और से क्या संबंध होगा? इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर हर्षा के समर्थकों और विरोधियों के बीच बहस छिड़ गई है।

सोशल मीडिया पर हर्षा की चर्चा हुई तेज

इस पूरे प्रकरण ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर धार्मिक और सामाजिक मुद्दों पर बहस तेज कर दी है। कुछ लोग उनके जवाब की सराहना कर रहे हैं तो कुछ इसे असहिष्णुता का उदाहरण बता रहे हैं।

हर्षा (Harsha Richaria) का जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और विवाद खड़ा हो गया। कई यूजर्स ने उनके कमेंट को सांप्रदायिक और अभद्र बताया तो कुछ ने उनका समर्थन किया।

भोपाल की रहने वाली है हर्षा

Harsha Richaria

आपको बता दें कि हर्षा रिछारिया (Harsha Richaria) मूल रूप से मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं। वह उत्तराखंड में रहती हैं। प्रयागराज महाकुंभ में अचानक वह सबसे खूबसूरत साध्वी के तौर पर वायरल हो गईं।

महाकुंभ के दौरान साध्वी के वेश में उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए जिसकी वजह से वह चर्चा में आईं। हर्षा (Harsha Richaria) के माता-पिता भोपाल में ही रहते हैं। और ये मेल भोपाल के एक मुस्लिम युवक ने भेजा है।

यह भी पढ़ें : इन 3 पाकिस्तानी दिग्गज क्रिकेटर्स ने की अपने ही भाई-बहन से शादी, एक के हैं 5 बेटियां