Major Accident At Rajendra Nagar Coaching Centre, 3 Students Died Due To Water Filling In The Basement

Rajendra Nagar Coaching Centre: देश में इन दिनों मानसून चल रहा है। कई राज्यों में तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। तो उधर राजधानी दिल्ली हल्की सी बारिश में ही पानी में तैरती हुई नजर आ रही है। कई इलाकों में जलभराव की स्थिति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है तो वहीं शनिवार को इसी जलभराव के कारण तीन छात्रों की मौत हो गई है।

इस पूरे हादसे के बाद लोग एमसीडी और सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि आखिर क्यों दिल्ली हल्की सी बारिश में पानी पानी हो जाती है? आखिर क्यों सरकार इस तरह के हादसों पर रोक नहीं लगा पा रही है? क्या है पूरा मामला आईए जानते हैं।

बारिश के बाद बेसमेंट में भरा पानी

Rajendra Nagar Coaching Centre
Rajendra Nagar Coaching Centre

शनिवार को दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar Coaching Centre) में झमाझम बारिश हुई। ये वही इलाका है जहां पर हर साल हजारों की संख्या में छात्र आंखों में आईएएस बनने का सपना लिए पहुंचते हैं। शनिवार को दिन में यहां पर इतनी तेज बारिश हुई की एक IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी घुस गया। बारिश इतनी तेज हुई की देखते ही देखते पूरा बेसमेंट पानी से भर गया।

अपने आसपास पानी भरता देख वहां बैठे करीब 30 छात्रों के बीच भगदड़ शुरू हो गई। ज्यादातर छात्रों ने तो खुद को बेसमेंट से बाहर निकाल लिया लेकिन कुछ छात्र बेसमेंट से बाहर नहीं आ पाए। फायर ऑफिसर अतुल गर्ग जानकारी देते हुए बताते हैं कि उन्हें शाम करीब 7.15 बजे घटना की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर 5 फायर वाहन पहुंचे और एनडीआरएफ की टीम को भी बुला लिया गया।

पुलिस ने तीन शवों को किया बरामद

Rajendra Nagar Coaching Centre
Rajendra Nagar Coaching Centre

एनडीआरफ की टीम के पहुंचने से पहले ही वहां (Rajendra Nagar Coaching Centre) पर स्थानीय लोगों और छात्रों की भारी भीड़ लग चुकी थी। हर कोई अंदर जाने में ड़र रहा था। तभी छात्रों को बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम अंदर घुसी और उसने कुछ छात्रों को बचा भी लिया। लेकिन अफसोस जब तक बचाव टीम पहुंच सकी तब तक तीन छात्रों की मौत हो चुकी थी। टीम ने तीनों शव को बरामद कर उन्हें बाहर निकाला।

उधर इस पूरी घटना पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि तीन शव बरामद किए गए और और उनकी पहचान कर उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने इस पूरी घटना की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्ऱवाई करने की बात भी कही है।

पुलिस ने की मृतकों की पहचान

Rajendra Nagar Coaching Centre

पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर उनकी पहचान कर ली है। जानकारी के मुताबिक मृतकों में उत्तर प्रदेश के बरसावां हाशिमपुर की रहने वाली श्रेया यादव भी शामिल हैं जिन्होंने हाल ही में एडमिशन (Rajendra Nagar Coaching Centre) लिया था। एडमीशन लेते समय उन्हें क्या पता था कि भगवान ने उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा है। श्रैया के अलावा तानिया सोनी और नवीन डालविन की भी मौत हुई है। नवीन के बारे में भी जानकारी मिली है कि वो पटेल नगर में रहता था और करीब 8 महीनें से आईएएस बनने की तैयारी कर रहा था।

ये है ऐसी सड़क जहां खत्म हो जाती है दुनिया, -45 रहता है तापमान, इंसानों को जाना है मना