Make-Relationship-And-Get-Good-Marks-35-Year-Old-Teacher-Started-New-Scheme-12Th-Class-Students-Became-Victims

Teacher : वो कहते है न कि गुरु और शिष्य का रिश्ता अत्यंत पवित्र, गहरा और आदर्श माना जाता है। शिष्य अपने गुरु पर पूर्ण विश्वास करता है और बिना प्रश्न किए उनके मार्गदर्शन को स्वीकार करता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने शिक्षा जगत को शर्मनाक करते हुए सभी को हिलाकर रख दिया है।

आपको बता दें, एक नामी स्कूल की महिला टीचर (Teacher) ने 12वीं कक्षा के नाबालिग छात्र को अच्छे नंबर का झांसा देकर उसके साथ यौन संबंध बनाए, तो आइए आपको बताते है क्या है पूरा मामला….

12वीं के छात्र के साथ संबंध बनाती थी टीचर

Teacher
Teacher

दरअसल हरियाणा के गुरुग्राम से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिसने पूरे शिक्षा जगत को हिलाकर रख दिया है। आपको बता दें, एक नामी स्कूल की महिला टीचर (Teacher) पर 12वीं के नाबालिग छात्र के साथ जबरन यौन संबंध बनाने का गंभीर आरोप लगा है।

छात्र के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षिका को गिरफ्तार कर लिया है। शिक्षिका ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस ने उसे दबोच लिया।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन हुई फाइनल, 2 खिलाड़ियों का डेब्यू, अर्शदीप का डेब्यू

होटलों में जाकर बनाए संबंध

आपको बता दें, रेवाड़ी के धारूहेड़ा इलाके का 12वीं का छात्र गुरुग्राम के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ता है। यहीं की एक महिला टीचर (Teacher) उससे प्रेम का नाटक रचकर उसे फांसने लगी। इस महिला टीचर पर आरोप है कि वह छात्र को कई बार होटलों में ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाती रही।

छात्र ने रिकॉर्ड किया वीडियो

पहले छात्र ये सब कुछ सहता रहा और डर के कारण यह बात किसी को नहीं बताई, लेकिन मानसिक रूप से परेशान होकर उसने अपने पिता को इस पूरी घटना के बारे में बताया। पिता ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और वो वीडियो भी सौंपे, जो छात्र ने खुद सबूत के तौर पर रिकॉर्ड किए थे।

शिकायत के आधार पर 13 मार्च को आरोपी महिला टीचर (Teacher) के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया। महिला की उम्र 35 साल बताई गई है और वह शादीशुदा है।

अच्छे नंबर का लालच देखा बनती थी संबंध

छात्र ने बताया कि टीचर (Teacher) उसे अच्छे नंबर दिलाने और स्कूल में सपोर्ट देने का झांसा देकर अपने साथ संबंध बनाने के लिए मजबूर करती थी। जून 2024 में वह उसे रेवाड़ी के एक होटल में भी ले गई और बाद में अपने नए घर में भी बुलाकर कई बार यौन शोषण किया।

यह भी पढ़ें: तीसरे दिन जसप्रीत बुमराह ने छुड़ाए अंग्रेजों के छक्के, रोमांचक मोड़ पर पंहुचा मुकाबला, जानिए पूरे दिन की कहानी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...