Mamata Banerjee'S Area Is Burning In The Fire Of Bengal Violence
Mamata Banerjee's area is burning in the fire of Bengal violence

Bengal Violence: पश्चिम (Bengal) के मुर्शिदाबाद में शनिवार को वक्फ (संशोधन) अधिनियम के विरोध में हिंसा भड़क उठी. मुर्शिदाबाद में आज दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शमशेरगंज इलाके के जाफराबाद इलाके में हिंसक भीड़ ने पिता-पुत्र की हत्या कर दी. घटना आज दोपहर की है, जब भीड़ ने एक गांव पर हमला किया. इससे पहले मुर्शिदाबाद में शुक्रवार (11 अप्रैल) को जुमे की नमाज़ के बाद हिंसा भड़क उठी थी. हिंसा के बाद मुर्शिदाबाद बाद में धारा 163 लागू है, इंटररनेट बंद है. पुलिस-बीएसएफ का जबरदस्त पहरा है.

फिर हिंसा भड़की

मुर्शिदाबाद में शुक्रवार को हुई हिंसा के निशान अभी मिट भी नहीं पाए थे कि आज फिर हिंसा भड़क गई। इस हिंसा में पिता-पुत्र की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बता दें कि शुक्रवार को मुर्शिदाबाद के सुती में हिंसा शुरू हुई थी. शुक्रवार की नमाज के बाद हजारों लोग वक्फ कानून के खिलाफ सड़कों पर उतर आए और एनएच-34 को जाम कर दिया। जब पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग से नाकाबंदी हटाने की कोशिश की तो भीड़ पुलिस से भिड़ गई.

Also Read…

पाकिस्तान को मिला अपना नया बाबर आज़म, सिर्फ चौकों – छक्कों में करता है गेंदबाजों से बात

भीड़ ने मचाया तांडव

इसके बाद (Bengal) से करीब 10 किलोमीटर दूर मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज में नेशनल हाईवे पर हजारों की संख्या में लोग जमा हो गए। प्रदर्शनकारियों ने शमशेरगंज के डाक बंगला मोड़ पर हंगामा करना शुरू कर दिया. पहले यहां खड़ी पुलिस की गाड़ियों में आग लगाई गई। फिर एक पुलिस चौकी में तोड़फोड़ की गई और फिर उसे आग के हवाले कर दिया. इतना ही नहीं, सड़क किनारे की दुकानों और दोपहिया वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया और आग के हवाले कर दिया गया.

इन जगहों को बनाया निशाना

उन्मादी भीड़ ने धुलियान स्टेशन के पास रेलवे फाटक और रिले रूम को निशाना बनाया, भारी पथराव हुआ, तोड़फोड़ की गई। घर में आग लगाने की कोशिश की गई. इस दौरान रेलवे का स्टाफ़ किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकला. बाद में भारी संख्या में पुलिस और सेंट्रल फोर्सेस के जवान यहां पहुंचे और हालात क़ाबू में किए. अभी इन इलाक़ों में सेंट्रल फोर्सेस के जवान तैनात हैं, पश्चिम (Bengal) की पुलिस तैनात है. इलाके में तनाव बना हुआ है.

Also Read…

हनुमान जी का सबसे बड़ा भक्त है ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, हर मंगलवार को कराची के 1500 साल पुराने मंदिर में करता है पूजा