Viral Video : शादी-ब्याह के मामले में लोग खुशियाँ मनाने जाते हैं। लेकिन कैसा लगे कि ये खुशियाँ ही मातम में तब्दील हो जाए। जी हाँ, कुछ ऐसा ही हुआ है जहां पर शादी समारोह में आए व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा हुआ कि चंद समय में खुशियाँ गम में बदल गई और उसके बाद का मांजरा देखने वाला था। वह जोड़े को बधाई देने गया और इस दौरान उसे अचानक कार्डियक अरेस्ट आया और उसकी मौत हो गई। घटना से जुड़ा वीडियो (Viral Video) भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
शादी में पहुंचे युवक की हुई मौत
वीडियो (Viral Video) में दिख रहा एक शख्स स्टेज पर एक जोड़े को गिफ्ट दे रहा था। इस दौरान उसका स्वास्थ्य संतुलन बिगड़ गया और उसकी मौत हो गई। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में एक शादी समारोह के दौरान स्टेज पर अपने दोस्त को शादी का तोहफा देते समय एक युवक के दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई।
बेंगलुरु में अमेजन में काम करने वाला वामसी अपने दोस्त की शादी में शामिल होने कुरनूल के पेनामाडा गांव आया था। वामसी ने स्टेज पर नवदंपति को बधाई दी और उन्हें अपना तोहफा दिया। लेकिन जैसे ही दूल्हे ने तोहफा खोला तो वामसी अचानक बाईं ओर गिर गया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो
స్నేహితుడి వివాహా వేడుకలో గుండెపోటుతో యువకుడు మృతి
కర్నూల్ జిల్లా కృష్ణగిరి మండలం పెనుమడ గ్రామంలో స్నేహితుడి వివాహ వేడుకలో గిఫ్ట్ ఇస్తూ స్టేజ్ పైనే గుండెపోటుకు గురైన వంశీ అనే యువకుడు.
వంశీని డోన్ ప్రభుత్వ ఆసుపత్రికి తరలించిన తోటి స్నేహితులు.. కానీ అప్పటికే గుండెపోటుతో… pic.twitter.com/Ve1Epmf1fI
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) November 21, 2024
मौके पर मौजूद लोगों ने उसे संभाला और तुरंत सिटी गवर्नमेंट हॉस्पिटल ले गए। इस घटना का एक वीडियो (Viral Video) भी सामने आया है जिसमें वामसी को नए जोड़े को बधाई देते और उन्हें उपहार देते हुए देखा जा सकता है। आपको बता दें कि युवक का नाम वामसी बताया जा रहा है और वह बेंगलुरु में ई-टेलर अमेजन के साथ काम करता है। वह अपने दोस्त की शादी में शामिल होने आया था। जब दूल्हा उपहार देने के बाद चमकदार रैपर खोल रहा था, तो वामसी धीरे-धीरे बाईं ओर झुकने लगा।
डॉक्टर्स ने बताया हार्ट अटैक हुई मौत
वायरल वीडियो (Viral Video) में दिख रहा है कि इस दौरान पास में खड़े लोगों ने उसे गिरने से बचा लिया। उसे डोन सिटी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कहा कि उसकी मौत हो गई। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार, जिम और अन्य अप्रत्याशित स्थानों पर हृदयाघात के कारण युवाओं की मौत के मामले बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों का मानना है कि युवाओं में दिल के दौरे की बढ़ती घटनाओं के लिए मधुमेह, गतिहीन जीवनशैली, वायु प्रदूषण, तनाव, भारी व्यायाम और स्टेरॉयड मुख्य कारण हैं।
यह भी पढ़ें : पर्थ टेस्ट मैच के बीच क्रिकेट जगत में पसरा मातम, 800 विकेट लेने वाले दिग्गज गेंदबाज का हुआ निधन