Man turned himself into dog- इंसान अगर मन में कुछ ठान ले और अपनी इच्छा पूरी करने के लिए सब कुछ करने को तैयार हो जाए तो दुनिया में फिर शायद कुछ भी नामुमकिन नहीं। इस बात को एक जापानी व्यक्ति ने इंसान से कुत्ता बनकर सिद्ध भी कर दिया है। जी हां इन दिनों एक व्यक्ति सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटौर रहा है, बताया जा रहा है कि ये एक जापानी व्यक्ति है जिसने लाखों रुपए खर्च कर खुद को कुत्ता बना लिया है (Man turned himself into dog)। लेकिन हैरानी की बात ये है कि ये इंसान कुत्ता बनकर भी खुश नहीं है। क्योंकि अब इसे भेड़िया और पांडा भी बनना है।
इंसान से कुत्ता बना एक जापानी
चाहे कुछ भी हो जाए अगर इंसान का शौक पूरा हो जाए तो उससे ज्यादा खुशी किसी बात में नहीं। लेकिन जापान के टोको नाम के व्यक्ति का अलग ही शौक है। दरअसल इस व्यक्ति को शौक है अलग अलग जानवर बनने का और इस शौक को इसने पूरा भी कर लिया है (Man turned himself into dog)। बताया जा रहा है कि टोको ने करीब 12 लाख रुपए खर्च करके खुद को कुत्ता बना लिया है। कोई भी उन्हें देखकर ये नहीं बता सकता की ये कुत्ता भी कभी इंसान रहा होगा। टोको ने अपने यूट्यूब चैनल पर इंसान से कुत्ता बनने की पूरी कहानी बयां की है।
शौक हुआ पूरा लेकिन अब हो रही दिक्कत
अपने एक इंटरव्यू में टोको खुद बताते हैं कि बचपन से ही उनकी इच्छा रहती थी की वो कुत्ता बन जाएं और कुत्ता बनकर बाहर घूमें, लेकिन अब जब उनका ये सपना पूरा हो गया है और वो कुत्ता बनकर कहीं भी घूम सकते हैं, कुत्ते जैसी चलने की शैली और कुत्ते के तौर तरीके अपना सकते हैं तो अब उन्हें कुत्ता बने रहने में दिक्कत हो रही है (Man turned himself into dog)। टोको बताते हैं कि अब वह कुछ और ट्राए करना चाहते हैं और वह अब पांडा और भालू बनना चाहते हैं। टोको बताते हैं कि कुत्ते और इंसान के हड्डियों की संरचना काफी अलग होती है जिस कारण उन्हें चलने में काफी कठिनाइयो का सामना करना पड़ता है और इसके साथ ही उन्हें अपने बालों को साफ करने में भी काफी दिक्कतें होती हैं। इसलिए वह अब कुत्ता नहीं बल्कि कोई और चार पैरों वाला जानवर बनना चाहते हैं।
कॉली ब्रीड का कुत्ता क्यों बने टोको
इंसान से कुत्ता बने टोको (Man turned himself into dog) ने बताया की वैसे तो कुत्तों की कई ब्रीड़ होती हैं लेकिन उन्होंने इनमें से कॉली ब्रीड़ का कुत्ता बनना एक खास वजह से चुना। टोको ने बताया की बड़े जानवरों का रूप धारण करना छोटो के मुकाबले काफी आसान होता है और कॉली ब्रीड के कुत्ते काफी बड़े होते हैं इसलिए उन्होंने आकार में बड़े दिखने वाले ब्रीड को चुना। साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरह के कुत्तों के बड़े बाल होते हैं और बड़े बालों की वजह से लोग भ्रमित हो जाते हैं और वो पहचान नहीं पाते।