Viral Video: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में आम महोत्सव का उद्घाटन किया था। इस आम महोत्सव में कई प्रकारों के आमो की प्रदर्शनी लगाई गई थी। अब इस आम महोत्सव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो (Viral Video) में आमो की प्रदर्शनी का कुछ ऐसा नजारा देखने को मिला कि हर कोई हैरान रह गया।
आमो से सजी मेजों पर लोग ऐसे टूटे मानो आम नहीं, सोना- चांदी बट रहा है। अब इस वायरल वीडियो को देकर सोशल मीडिया यूजर्स भी जबरदस्त रिएक्शन दे रहे है। तो आइए आपको बताते है इस वायरल वीडियो के बारे में विस्तार से……
आमो की प्रदर्शनी बनी लूट का मैदान

दअरसल सोशल मीडिया पर इन दिनों उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो (Viral Video) आम महोत्सव का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हॉल में आमो की प्रदर्शनी लगी हुई है। अलग-अलग किस्म में आम मेज पर सजे हुए है।
सब कुछ बड़ी शांति से चल रहा था, की अचानक हॉल का पूरा माहौल की बदल गया और यह आम की प्रदर्शनी लूट में मैदान में तब्दील हो गई। लोग एक दम से आम की टेबल्स पर टूटने लगे एक दूसरे के सतह धक्का- मुक्की करने लगे। लोग आमो को इस कदर बटोरने लगे मानो ये उनकी जिंदगी मौत का सवाल हो।
The thrill of earning mangoes free of cost turned this festival into a chaotic sight. pic.twitter.com/TsPcG3JV5d
— Brut India (@BrutIndia) July 7, 2025
यह भी पढ़ें: 45 साल के शख्स से हुई 6 साल की बच्ची की शादी, अफगानिस्तान से वायरल हुई तस्वीर ने झकझोरा
दुप्पटे- बैग में भरे आम
वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि लोग आमो को इस कदर बतौर रहे है, मानो यह आखिरी आम हो। कोई दुपट्टे में आम बंधते दिखा तो, कोई बैग में भरते दिखा। कुछ लोग तो अपनी जेब में आम भरते दिखे। इस वायरल वीडियो को देखकर यह साफ हो गया है, की लोग आम के बहुत बड़े दीवाने है।
इस वीडियो को देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि भारतीय के लिए आम केवल एक फल नहीं बल्कि इमोशन है। लखनऊ का आम महोत्सव अब केवल एक आयोजन नहीं बल्कि एक मीठा तमाशा बन चुका है। जिसे देख लोग हस्ते- हस्ते लौट – पोट हो रहे है।
वायरल वीडियो से संबंधित सभी खबरें देखने के लिए यहां क्लिक करें : “https://hindnow.com/tag/viral-video“
यूजर्स कर रहे रिएक्ट
अब इस वायरल वीडियो (Viral Video) पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि,’ भाई आम तो मीठा होता है, लेकिन यह दृश्य देखकर ऐसा लग रहा है, मानो इसमें लूट का नमक मिला हो। एक दूसरे यूजर ने लिखा कि,’ लखनऊ वालो का आम प्रेम देखकर ऐसा लग रहा है, की अगर आम कोई देश होता तो इसके सबसे बड़े भक्त लखनऊ वासी ही होते।
यह भी पढ़ें: क्या भगवान के घर में भी महिलाएं सुरक्षित नहीं? बांके बिहारी मंदिर में लड़की के साथ अश्लील हरकत, वायरल हुआ VIDEO