Manohar Lal Dhakad Gave Clarification On Highway Sex Scandal
Manohar Lal Dhakad gave clarification on highway sex scandal

Manohar Lal Dhakad: मंदसौर के भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ का एक महिला के साथ अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने धाकड़ (Manohar Lal Dhakad) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। जमानत मिलने के बाद से धाकड़ लापता हैं।

धाकड़ के वकील वीडियो की सत्यता पर सवाल उठा रहे हैं। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर महिला के साथ अश्लीलता करने के बाद और वायरल वीडियो होने के बाद उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है।

मनोहर लाल ने वीडियो वायरल का बताया सच

Viral Video

धाकड़ (Manohar Lal Dhakad) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि वह वीडियो में नहीं हैं और वीडियो ही फर्जी है। इसके साथ ही उन्होंने वीडियो वायरल करने वालों पर कार्रवाई की बात कही है। मंदसौर के पास अश्लील वीडियो कांड मामले में आरोपी मनोहर लाल धाकड़ पहली बार मीडिया के सामने आए।

धाकड़ ने मीडिया से खास बातचीत में बताया कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह नहीं हैं। यह एआई वीडियो है। मनोहर लाल धाकड़ ने आगे कहा- ‘यह पूरी तरह से फर्जी वीडियो है। इसे एआई की मदद से बनाया गया है।’

कहा वायरल वीडियो है फर्जी

इतना ही नहीं मनोहर लाल धाकड़ (Manohar Lal Dhakad) ने ये भी कहा है कि जिसने भी ये किया उनके खिलाफ वह मानहानि का केस भी दर्ज कराएंगे। वीडियो मामले में गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर बाहर आए कथित भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ से जब पूछा गया कि यह एआई वीडियो था, तो फिर वे गायब क्यों हो गए? इस पर धाकड़ ने कहा, ‘पुलिस गाड़ी का नंबर ट्रेस कर और गलत जानकारी देकर उन्हें ले गई। मैं डर गया था। मेरी छवि खराब हो रही थी। इसलिए मैं चुप था।’

नेता बोले, उनके खिलाफ रची गई साजिश

Viral Video

रविवार को पुलिस ने मनोहरलाल धाकड़ (Manohar Lal Dhakad) को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 296, 286 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। वकील की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी।

वकील संजय सोनी ने कहा कि आजकल एआई तकनीक से किसी का भी चेहरा लगाकर फर्जी वीडियो बनाया जा सकता है। पुलिस ने बिना जांच किए जल्दबाजी में मामला दर्ज कर लिया। वीडियो की सही जांच होने पर सच्चाई सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सभी सच्चे सबूतों के साथ मनोहरलाल का पक्ष कोर्ट में रखेंगे और वीडियो फैलाने वालों के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएंगे।

मनोहरलाल ने कहा करेंगे मानहानि का केस

Viral Video

मनोहरलाल (Manohar Lal Dhakad) ने यह भी कहा है कि वीडियो में दिख रही महिला और कार से उनका कोई संबंध नहीं है। पुलिस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है और और सबूत जुटा रही है। भानपुरा पुलिस ने बताया कि मनोहरलाल ने बनेसिंह नाम के व्यक्ति को 20 हजार रुपए नकद और 5 हजार रुपए ऑनलाइन दिए थे।

अब पुलिस बनेसिंह की तलाश कर रही है और उसे भी मामले में आरोपी बनाया जाएगा। पुलिस ने अभी एक्सप्रेसवे पर काम करने वाले उन कर्मचारियों की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है। जिन्हें कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है।

यह भी पढ़ें : RCB से मिली हार के बाद ऋषभ पंत पर पड़ी दोहरी मार, BCCI ने ठोका 30 लाख का जुर्माना