Marriage : वैसे तो आजकल 90% लोगों को एक इंसान के साथ रहना बहुत मुश्किल हो गया है. अरेंज मैरिज की तो बात ही छोड़िए, लव मैरिज में भी लोग अपने प्रेमी को छोड़कर किसी और के साथ जा रहे हैं. वहीं प्रेम विवाह करने वाली दुल्हन को शादी (Marriage ) के तीन साल बाद दूसरा प्रेमी मिल गया. इस बार ससुर ने खुद बहू को उसके दूसरे प्रेमी के पास भेज दिया. तो चलिए आगे जानते हैं क्या है पूरा मामला?
दुबारा से प्यार में पड़ी ख़ुशी

मुजफ्फरपुर के बेरुआ (गायघाट) गांव की रहने वाली खुशी कुमारी ने 2021 में प्रेम प्रसंग के बाद दरभंगा के बनौली (सिमरी) गांव के रहने वाले राजू कुमार से प्रेम विवाह कर लिया था. दोनों की शादी (Marriage ) हो गई. इस दौरान 2022 में दोनों को एक बेटा भी हुआ. साल 2024 में खुशी अपने पति के साथ बिहार से दिल्ली चली गई. दिल्ली में खुशी की मुलाकात बेतिया के रहने वाले बुलेट कुमार से हुई. खुशी को एक बार फिर प्यार (Love) हो गया. उनके प्यार के बारे में उसके पति को पता नहीं था. इसी बीच खुशी अपने हस्बैंड और बच्चे को लेकर अपने गांव बनौली पहुंच गई. लेकिन खुशी अपने प्रेमी के बिना नहीं रह पा रही थी.
Also Read…कटोरा लेकर भीख मांग रही है पाक इंडस्ट्री, भारतीयों से कहा – प्लीज हमारे सीरियल्स देख लो…
बच्ची ने दोनों को बेडरूम में देखा
खुशी ने अपने दूसरे प्रेमी बुलेट कुमार को बेतिया से मिलने के लिए अपने घर बुलाया. इतना ही नहीं वह अपने प्रेमी को बेडरूम में ले गई. दोनों बातें करने लगे. इसी दौरान एक लड़की ने दोनों को बेडरूम में देख लिया. उसने खुशी के ससुर को इसकी जानकारी दी. इसके बाद महिला के ससुर सियाराम भगत ने युवक को पकड़ लिया. देर रात तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा. सारी बातें सुनने के बाद पंचायत के सरपंच रमेश सहनी और सिमरी थाना प्रभारी के सामने प्रेमी की शादी कराने की तैयारी की गई. शादी के बाद लोगों ने खुशी को उसके पति और बेटे को छोड़कर प्रेमी के साथ भेज दिया।
बेशर्मी की हदें की पार
बताया जाता है कि महिला को प्रेमी के साथ घर में पकड़े जाने के बाद लोगों ने उसे काफी समझाने की कोशिश की, लेकिन खुशी ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया. समझाने की सारी कोशिशें नाकाम होने के बाद खुशी अपने बच्चे को दादी के पास छोड़कर प्रेमी के साथ अपनी दूसरी ससुराल चली गई. अब यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बन गई है.
ससुर ने करा दी प्रेमी से Marriage
महिला के ससुर सियाराम भगत ने बताया कि उनकी बहू खुशी कुमारी ने अपने प्रेमी को घर पर मिलने के लिए बुलाया था। दोनों के एक साथ पकड़े जाने के बाद खुशी ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया. गांव के मुखिया और अन्य गणमान्य लोगों के सामने उसने अपनी बहू की शादी उसके प्रेमी से करवा दी, कागज-पत्र तैयार करवाकर उसे विदा कर दिया. उसने अपने पोते को अपने पास रख लिया है।
Also Read...सन्यांस लेने के बाद डिप्रेशन में हैं विराट कोहली? प्रेमानंद महाराज के दर पर जाकर खोले जिंदगी के सारे पत्ते