Masood Azhar : भारत में आतंकी हमलों में वांछित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया मसूद अजहर (Masood Azhar) दो दशक में पहली बार सामने आया है। अजहर ने जैश-ए-मोहम्मद के कैडर को संबोधित किया। आतंकी संगठन से जुड़े एक डिजिटल प्लेटफॉर्म ने यह जानकारी दी। पाकिस्तान के अंदर दिए गए अपने ताजा संबोधन में मसूद अजहर ने भारत और इजरायल के खिलाफ नया जिहादी अभियान शुरू करने की बात कही है। पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया मसूद अजहर (Masood Azhar) बीस साल बाद फिर दुनिया के सामने आया है।
20 साल बाद फिर सामने आया मसूद अजहर
उसने (Masood Azhar) एक वीडियो संदेश में भारत और इजरायल के खिलाफ जहर उगला और जिहाद का नया अभियान शुरू करने का ऐलान किया। इस वीडियो के सामने आते ही एक बार फिर पाकिस्तान के आतंकवाद को लेकर सवाल उठने लगे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भाषण पाकिस्तान के बहावलपुर स्थित उम्म-उल-कुरा मदरसा और मस्जिद परिसर से दिया गया।
यह वही जगह है जिस पर पाकिस्तानी सरकार ने 2019 में कब्ज़ा करने का दावा किया था। लेकिन स्थानीय निवासियों के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद अभी भी इस पर कब्ज़ा किए हुए है और सुरक्षा के लिए हथियारबंद गार्ड तैनात हैं। इस वीडियो में मसूद ने कश्मीर और फिलिस्तीन में आतंक फैलाने की नई साजिश का खुलासा किया है।
ताबिलान के साथ अपने रिश्ते पर दिया बयान
मसूद अजहर (Masood Azhar) ने अपने भाषण के दौरान तालिबान के साथ अपने करीबी संबंधों पर जोर दिया। और इसे अपनी ताकत के तौर पर दिखाने की कोशिश की है। मसूद अजहर ने अपने संबोधन में अफगान तालिबान के प्रमुख नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के कथित सपने का जिक्र किया और दावा किया कि हक्कानी ने खुद उसे इसके बारे में बताया था।
इस दौरान उसने लोगों से जिहाद के लिए अपने संगठन से जुड़ने की अपील की। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने नारे लगाए। अपने भाषण के दौरान आतंकी अजहर (Masood Azhar) ने कहा, “अल्लाह और जिहाद के शब्द पर विश्वास न करने वाले भयभीत शासकों ने हमें कश्मीर, फिलिस्तीन और अन्य मुस्लिम भूमि में हार की ओर धकेल दिया है. कुछ भी नहीं बदल सकता है और अमेरिका दुनिया पर राज करेगा।”
भारत के खिलाफ अजहर ने उगला जहर
आतंकी मसूद (Masood Azhar) ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर जहर उगला और कहा, “मुझे शर्म आती है कि मोदी जैसा कमजोर व्यक्ति हमें चुनौती देता है। या नेतन्याहू जैसा चूहा हमारी कब्रों पर नाचता है। मुझे बताओ, क्या 300 लोग भी नहीं हैं जो इनका सामना कर सके। ये हथियार कहां से आए हैं।”
विशेषज्ञों का कहना है कि तालिबान के साथ अपने संबंधों का जिक्र करके मसूद अजहर पाकिस्तान के चरमपंथी खेमे में खुद को मजबूत करने के लिए ऐसा कर रहा है। वह (Masood Azhar) खुद को वरिष्ठ अफगान तालिबान नेताओं के भरोसेमंद सहयोगी के रूप में पेश कर रहा है।
सार्वजनिक तौर पर बाहर आया अजहर
साल 2022 में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने घोषणा की थी कि मसूद अजहर (Masood Azahar) अफगानिस्तान भाग गया है। यह घोषणा तब की गई जब पाकिस्तान FATF की आतंकी वित्त निगरानी सूची से अपना नाम हटाने में सफल रहा। 2003 में जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक आतंकवादी समूह ने पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ की हत्या की कोशिश की थी। तब से अजहर (Masood Azahar) पर सार्वजनिक रूप से पेश होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।
यह भी पढ़ें : पीरियड्स क्रैम्प की वजह से हर महीने अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करती हैं ये एक्ट्रेस, बोलीं – ‘मूड स्विंग्स होता है…’