Meerut News : देशभर में इस समय आईपीएल का खुमार चढ़ा हुआ है। हर कोई मैच के मनोरंजन में डूबा हुआ है। लेकिन इस मनोरंजन के खेल में भी एक ऐसी घटना घटी है जिससे की खुशियाँ मातम में बदल गई। उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut News) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।
आईपीएल मैच देखते समय नाबालिग के हाथ से तमंचा चल गया। जिससे 18 वर्षीय बी फार्मा के छात्र की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी मच गई है।
मेरठ में IPL मैच देखने के दौरान चली गोली
यह दुखद घटना मेरठ (Meerut News) के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के खजूरी गांव में हुई। जानकारी के मुताबिक नाबालिग युवक अपने दादा की लाइसेंसी बंदूक लेकर घर में बैठकर आईपीएल मैच देख रहा था। तभी अचानक ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। गोली पास में बैठे 18 वर्षीय बी फार्मा के छात्र की कनपटी में लगी।
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रात को अचानक गोली चलने की आवाज से आस-पड़ोस के लोग सहम गए। लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर के अंदर खून बिखरा पड़ा था और युवक लहूलुहान हालत में पड़ा था।
दादा की बंदूक से निकली गोली
दरअसल मेरठ (Meerut News) के पास खजूरी गांव निवासी मोहम्मद कैफ रात को टीवी पर आईपीएल मैच देखने के लिए अपने पड़ोसी के घर गया था। पड़ोसी परिवार के सभी लोग मेरठ में रिश्तेदार की शादी में शामिल होने गए थे। घर पर सिर्फ किशोर ही था। दोनों क्रिकेट मैच देख रहे थे।
इसी बीच किशोर अपने दादा की लाइसेंसी बंदूक लेकर आ गया। इस दौरान बच्चे से गलती से बंदूक चल गई और ये हादसा हो गया।
मोहम्मद कैफ की मौके पर मौत
बी फार्मा के छात्र की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। युवक मृतक का पड़ोसी था और दोनों दोस्ती में साथ बैठकर मैच देख रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मेरठ (Meerut News) के निकट परीक्षितगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। साथ ही घटनास्थल से बंदूक भी जब्त कर ली है। फिलहाल पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि बंदूक कहां रखी थी और नाबालिग के हाथ कैसे पहुंची।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शुरू की जांच
इसके बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा। कैफ के शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया। मेरठ (Meerut News) एसपी ग्रामीण डॉ. राकेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने मौके से बंदूक जब्त कर ली है।
किशोर को हिरासत में लेकर थाने लाया गया। बंदूक का लाइसेंस रिफाकत अली के नाम पर है। फिलहाल कैफ के पिता ने हादसे की लिखित शिकायत दी है।
यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल में अब भी जारी है सितम, 500 हिंदू परिवारों ने छोड़ा अपना आशियाना