Mehbish

Mehbish : महिलाएं चाहे जो कुछ भी कर सकती हैं। इतना ही नहीं वह दूसरों को इससे प्रेरणा देने का काम भी करती हैं। यूपी के बरेली में रहने वाली एक पढ़ी-लिखी महिला ने समाज में एक नई मिसाल कायम की है। आपको बता दें कि बरेली में एक महिला (Mehbish) ने कुछ समय पहले एक छोटी सी चाय की दुकान खोली और उसमें आगे बढ़ने की योजना बनाई। शुरुआत में रिश्तेदारों ने लड़की के परिवार को ताने मारे, लेकिन लड़की ने किसी की नहीं सुनी और अपनी चाय की दुकान जारी रखी।

बरेली की Mehbish ने पेश की नई मिसाल

Mehbish

गौरतलब है कि बरेली की रहने वाली इंटरमीडिएट योग्यता प्राप्त महिला महबिश (Mehbish) ने एसएसपी ऑफिस के पास “चाय चस्का विद वन मस्का” नाम से एक छोटी सी दुकान खोली है। यह दुकान अब पूरे शहर में मशहूर हो गई है। शहर के हर इलाके से लोग यहां चाय पीने आ रहे हैं। खास बात यह है कि इस छोटी सी चाय की दुकान में आधा दर्जन से ज्यादा फ्लेवर की चाय मिलती है। महबिश (Mehbish) के मुताबिक, उन्हें सोशल मीडिया पर एक वीडियो देखने के बाद चाय की दुकान खोलने का आइडिया आया।

पीएम मोदी की प्रेरणा से Mehbish ने खोली दुकान

Mehbish

पीएम मोदी से मिली प्रेरणा चाय की दुकान चलाने वाली महबिश (Mehbish) का कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखकर उन्हें लगा कि वह इस क्षेत्र में नई शुरुआत कर सकती हैं। फिर यूट्यूब चैनल देखने के बाद उनके हौसले और भी बुलंद हो गए। महबिश के मुताबिक वह पीएम मोदी को अपना आदर्श मानती हैं और उन्हें अपने परिवार वालों का पूरा सहयोग मिल रहा है।उनके (Mehbish) मन में भी चाय की दुकान खोलने का ख्याल आया और उन्होंने दुकान का नाम ‘चाय चस्का विद वन मस्का’ रखा।

महबिस का पति ने भी किया पूरा समर्थन

Mehbish

खास बात यह है कि दुकान में महबिश (Mehbish) को उनके पति का भी पूरा सहयोग मिलता है। उनकी इस पहल को बरेली में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। शुरुआत में जब घरवालों ने यह सुना तो माता-पिता और ससुराल वालों ने मना किया की उनकी बेटी पढ़ी-लिखी है इसलिए चाय की दुकान नहीं खोलेगी, लेकिन बहू और बेटे की लगन को देखकर माता-पिता ने उन्हें चाय की दुकान खोलने की इजाजत दे दी। लेकिन जाति के दूसरे रिश्तेदारों ने उन पर ताने कसे। लेकिन महबिश के पति ने उनकी बात को गहराई से समझा और इस ऑडियो को आगे बढ़ाने की योजना बनाई।

आधा दर्जन से ज्यादा फ्लेवर की मिलती है चाय

Mehbish

महबिश (Mehbish) ने एसएसपी ऑफिस के पास चाय चस्का विद वन मस्का नाम से छोटी सी चाय की दुकान खोली है, जो एक ही दिन में पूरे शहर में मशहूर हो गई है। दूर-दूर से लोग उनकी चाय की चुस्की लेने आ रहे हैं, क्योंकि उनकी छोटी सी चाय की दुकान में 1, 2 नहीं बल्कि आधा दर्जन से ज्यादा फ्लेवर की चाय मिलती है और लोग इसका स्वाद लेकर लुत्फ उठा रहे हैं।

महबिश (Mehbish) बताती हैं कि देश के प्रधानमंत्री को देखने के बाद उनके मन में भी यह विचार आया कि वह इस क्षेत्र में नई शुरुआत कर सकती हैं।  धीरे-धीरे उन्होंने कुछ पैसे इकट्ठा किए, जगह देखी और कचहरी के पास एक छोटी सी चाय की दुकान खोल ली।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या ने 140 करोड़ भारतीय फैंस को दिया बड़ा झटका, अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, बोले – ‘अब मैं खेलना नहीं चाहता..’

"