Meta-Save-Life-Of-Girl-Who-Committing-Suicide
meta-save-life-of-girl-who-committing-suicide

Save Life : सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों का काला-चिट्ठा तो खुलता ही है लेकिन अब लोगों की जान भी बचाई जा रही है। एआई की टेक्नोलॉजी ने लोगों की जान बचाने का जिम्मा भी लिया है। मेटा एआई की वजह से एक 19 साल की लड़की जो आत्महत्या करने वाली थी उसकी जान बचाई (Save Life) गई है। इस मामले ने फिर से एक बार चर्चा बटोर ली है।

 Meta AI ने लड़की को आत्महत्या करने से बचाया

Save Life

सोशल मीडिया मॉनिटरिंग और तकनीकी समन्वय के ज़रिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक 18 वर्षीय छात्रा की जान बचाई। गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र की एक छात्रा ने रात 12:48 बजे इंस्टाग्राम पर फांसी के फंदे के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और लिखा, “मेरी ज़िंदगी से अलविदा”।

यह पोस्ट मेटा कंपनी के ऑटोमैटिक सिस्टम की नज़र में आई और इस पर त्वरित रूप से कार्रवाई कर उसकी जान बचाई (Save Life) गई।

मात्र 19 मिनट में पुलिस ने बचाई जान

Save Life

डीजीपी राजीव कृष्ण ने मामले का संज्ञान लिया और गोरखपुर पुलिस को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। मुख्यालय की सोशल मीडिया यूनिट ने लोकेशन ट्रेस कर बेलघाट थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही बेलघाट के सब-इंस्पेक्टर और महिला कांस्टेबल महज़ 19 मिनट में छात्रा के घर पहुंच गए और परिजनों की मदद से छात्रा को समय रहते फंदे से नीचे उतारकर उसकी जान (Save Life) बचाई।

12 वीं की छात्रा ने प्रेमी से झगड़े के चलते उठाया था कदम

पुलिस पूछताछ में छात्रा ने बताया कि वह 12वीं कक्षा की छात्रा है और कुछ समय पहले उसका अपने प्रेमी से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद से उसका प्रेमी उससे बात नहीं कर रहा था। इससे मानसिक रूप से परेशान होकर उसने भावुक होकर आत्महत्या का यह कदम उठाया।

मौके पर पुलिस द्वारा की गई काउंसलिंग के बाद उसने दोबारा ऐसी गलती ना करने का वादा किया। छात्रा के परिजनों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई (Save Life) और संवेदनशीलता के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

Meta और UP Police ने बचाई हजारों जाने

Save Life

बता दें की यूपी पुलिस और मेटा कंपनी ने 2022 से एक व्यवस्था लागू की हुई है। जिसके चलते कोई भी सोशल मीडिया यूजर आत्महत्या के जुड़ी पोस्ट करता है तो मेटा कंपनी यूपी पुलिस को ईमेल और फोन के माध्यम से अलर्ट भेजकर सूचित करती है।

इस व्यवस्था के तहत 1 जनवरी 2023 से 25 लाई 2025 के बीच आत्महत्या से संबंधित पोस्ट पर प्राप्त अलर्ट वापस कर दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए अब तक कुल 1181 लोगों की जान बचाई (Save Life) जा चुकी है।

यह भी पढ़ें : टेक्नोलॉजी का कमाल! एलेक्सा ने बचाई बच्चियों की जान, बंदरों को भगाने के लिए निकाली कुत्ते की आवाज

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...