Miracle-In-Maharashtra-27-Year-Old-Women-Gave-Birth-To-Four-Children-Mother-And-Children-Are-Healthy
Miracle in Maharashtra! 27 year old woman gave birth to four children

Women: महाराष्ट्र के सतारा में एक महिला (Women) ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. 27 साल की इस महिला ने पहले भी जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया था और इस बार उसने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. वहीं, महिला ने एक बेटी को भी जन्म दिया है. इस तरह महिला अब 7 बच्चों की माँ बन गई है। यह मामला देखकर हर कोई हैरान रह गया. यहाँ तक कि खुद डॉक्टर भी हैरान रह गए.

एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म

27 Year Old Woman Gave Birth To Four Children
27 Year Old Woman Gave Birth To Four Children

यह मामला सतारा के कोरेगांव तालुका से सामने आया है. यहाँ रहने वाली काजल विकास खाकुरदिया नाम की एक महिला (Women) ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया. प्रसव पीड़ा होने पर महिला को क्रांतिसिंह नाना पाटिल शासकीय जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ सिजेरियन ऑपरेशन (सी-सेक्शन) से काजल का प्रसव हुआ. इस दौरान काजल ने चार बच्चों को जन्म दिया. काजल के तीन बेटियाँ और एक बेटा था. काजल ने शुक्रवार को अपने बच्चे को जन्म दिया. अब चारों बच्चे और माँ स्वस्थ हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि बच्चों का वज़न कम है.

चारों बच्चों का वज़न 1200 से 1600 ग्राम के बीच है. ऐसे में कम वजन के कारण चारों बच्चों को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है और उनकी देखभाल की जा रही है. काजल एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती हैं।

Also Read…ओटीटी और टीवी पर छाए ड्रामे को छोड़ देंगे आप…जब देखेंगे 90s के ये 6 आइकॉनिक DD शो

इतने बच्चों की माँ है Women

काजल के पति विकास गुजरात से हैं और पुणे में राजमिस्त्री का काम करते हैं. तीन बेटियों और एक बेटे के जन्म के बाद काजल और विकास का घर खुशियों से भर गया. काजल का परिवार एक साथ चार बच्चों के जन्म से बेहद खुश है. काजल की इससे पहले दो बार डिलीवरी हो चुकी है. पहली डिलीवरी में उसने जुड़वाँ बच्चों को जन्म दिया था. फिर दूसरे प्रसव में उसने एक बेटी को जन्म दिया. अब वह महिला (Women) चार बच्चों को जन्म दे चुकी है। इस तरह महिला अब तक तीन प्रसवों में 7 बच्चों को जन्म दे चुकी है.

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

डॉ. देसाई, डॉ. सलमा इनामदार, डॉ. खडतारे, डॉ. झेंडे और डॉ. दीपाली राठौड़ की टीम ने काजल का सफलतापूर्वक प्रसव कराया। ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने राहत की सांस ली. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों के जन्म से पहले वे थोड़े चिंतित थे. पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जब महिला (Women) ने एक साथ कई बच्चों को जन्म दिया हो. पाकिस्तान की एक महिला ने एक साथ 7 बच्चों को जन्म दिया, जबकि मोरक्को में एक महिला ने एक साथ 9 बच्चों को जन्म दिया।

Women से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...