Missile Test Failure: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत से बुरी तरह पिटने के बाद पाकिस्तान अब अपनी सैन्य ताकत को और बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन इस दौरान उसे एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदगी उठानी पड़ी है। पाकिस्तान 22 जुलाई को शाहीन-3 परमाणु मिसाइल का परीक्षण कर रहा था जो परीक्षण के दौरान ही फेल (Missile Test Failure) हो गई।
पाकिस्तान का मिसाइल परिक्षण हुआ फेल
दरअसल ये बलूचिस्तान से खबर सामने आ रही है। जहां पर बलूचिस्तान प्रांत में आबादी के पास खेतों में गिरी। इससे बलूचिस्तान के लोग भड़क गए है। उनका कहना है कि अगर पाकिस्तान की इस हरकत के कारण मिसाइल (Missile Test Failure) आबादी के बीच गिरती, तो बड़ा नुकसान हो सकता था।
शाहीन-3 मिसाइल का परीक्षण किया था
पाकिस्तानी सेना ने हाल ही में अपनी शाहीन-3 मिसाइल का परीक्षण किया था। लेकिन यह परीक्षण में बुरी तरह विफल रही। यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है। इस मिसाइल को बलूचिस्तान के डेरा गाजी खान इलाके से लॉन्च किया गया था, जो रिहायशी इलाकों के पास गिरी। बलूच नेता मीर यार बलूच ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
परीक्षण के फेल होने की खबर की नहीं हुई पुष्टि
Breaking News;
22 July, 2025The Republic of Balochistan strongly condemns the recurring failures of Pakistan’s missile tests that continue to violate Balochistan’s territorial integrity and endanger civilian lives.
According to Baloch locality, the invading forces of Pakistan… pic.twitter.com/qXsGXmDSpU
— Mir Yar Baloch (@miryar_baloch) July 22, 2025
हालांकि अभी तक पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कई ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस अकाउंट्स और वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी तस्वीर साझा की है। रिपोर्ट के अनुसार, मिसाइल अपने निर्धारित मार्ग से भटककर (Missile Test Failure) गिर गई थी। इससे बलूचिस्तान के लोगों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई। खबर फैलने से रोकने के लिए पाकिस्तानी सेना ने इस इलाके में इंटरनेट भी बंद कर दिया और मीडिया को भी रोक दिया गया।
मिसाइल प्रक्षेपण के बाद हवा में ही हुई दुर्घटनाग्रस्त
इसी दिन पाकिस्तान ने डेरा गाजी खान के पास स्थित एक परीक्षण स्थल से अपनी बैलिस्टिक मिसाइल शाहीन-3 का प्रक्षेपण किया। यह स्थान पाकिस्तान के मिसाइल कार्यक्रमों के लिए एक सामान्य प्रक्षेपण स्थल माना जाता है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मिसाइल या तो हवा में फट गई या प्रक्षेपण के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे उसका मलबा आस-पास के नागरिक इलाकों में गिर गया। ऐसी घटना निश्चित रूप से पाकिस्तान की मिसाइल (Missile Test Failure) सुरक्षा प्रणाली और परीक्षण प्रक्रिया पर सवाल खड़े करती है। इस दौरान एक बड़ा विस्फोट भी सुना गया।
पहले भी पाकिस्तान में हो चुका ये मामला
पाकिस्तान के लिए ये कोई नई बात नहीं है। यह की पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान के मिसाइल परीक्षण (Missile Test Failure) ने बलूचिस्तान के नागरिकों की जान को खतरे में डाला हो। अक्टूबर 2023 में भी पंजाब से एक मिसाइल दागी गई थी, जो डेरा बुगती के पास एक परमाणु प्रतिष्ठान के बेहद करीब गिरी थी। यह आबादी वाले इलाके से बस कुछ सौ मीटर की दूरी पर गिरी थी, जिससे तबाही मच सकती थी।
यह भी पढ़ें : भारत ने दागी परमाणु बैलिस्टिक मिसाइल, तो पाकिस्तान के छूटे पसीने, चीन से लेकर अमेरिका तक में मची खलबली