Virginity Sale: दुनिया में कई अजीबो-गरीब खबरें सामने आती है। ऐसी ही एक खबर सामने आई है जिसने चौंका दिया है। 19 साल की एक अमेरिकी लड़की ने ऐसा फैसला लिया है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे। दरअसल गिसेले नाम की इस लड़की ने जर्मन एस्कॉर्ट वेबसाइट सिंड्रेला पर अपनी वर्जिनिटी बेचने (Virginity Sale) की पेशकश की थी जिसे अबू धाबी के एक बिजनेसमैन ने करीब 19 करोड़ रुपये में खरीदा है।
गिसेले नाम की यह लड़की पढ़ाई करती है और पार्ट टाइम मॉडल भी है। जल्द ही यह लड़की कड़ी सुरक्षा के बीच अपनी वर्जिनिटी खरीदने वाले बिजनेसमैन से मिलने भी जाएगी।
अमेरिका की मॉडल गिसेल ने 19 करोड़ में बेची वर्जिनिटी
गिसेले ने एक वीडियो बनाकर वेबसाइट पर अपलोड किया जिसमें उसने कहा कि वह नीलामी में मिले पैसों से अपनी पढ़ाई पूरी करेगी और बचे हुए पैसों को घूमने-फिरने पर खर्च (Viral News) करेगी। गिसेले ने आगे कहा कि यह उसका निजी फैसला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही नीदरलैंड में रहने वाली दो डच छात्राओं ने भी अपनी वर्जिनिटी (Virginity Sale) को लेकर ऐसा ही फैसला लिया था।
18 साल की लोला और 20 साल की मोनिका ने जर्मन एस्कॉर्ट वेबसाइट सिंड्रेला पर अपनी वर्जिनिटी बेचने की पेशकश की थी और नीलामी की शुरुआती कीमत कम से कम 25 हजार डॉलर रखी गई थी।
अबू धाबी के बिजनेसमैन ने खरीदी वर्जिनिटी
गिसेल नाम की इस लड़की ने बताया कि उसने अपनी वर्जिनिटी (Virginity Sale) 3 मिलियन डॉलर यानी 19.5 करोड़ रुपये में बेची है। सिंड्रेला एस्कॉर्ट्स एक जर्मन वेबसाइट है जो एस्कॉर्ट सेवाएं प्रदान करती है। इस वेबसाइट पर इस लड़की की वर्जिनिटी की नीलामी की गई। इस वेबसाइट के मुताबिक सबसे ज्यादा (Viral News) बोली लगाने वाला शख्स अबू धाबी का एक बिजनेसमैन था।
इसके बाद लॉस एंजेलिस के एक हॉलीवुड एक्टर ने 2.4 मिलियन डॉलर की बोली लगाई और तीसरे नंबर पर रूस का एक नेता रहा जिसने 1.8 मिलियन डॉलर की बोली लगाई।
वर्जिनिटी बेचकर पैसों से करेगी वर्ल्ड टूर
गिसेल ने एक वीडियो बनाकर बताया कि उसने ये कदम क्यों उठाया? उसने बताया कि उसने ऐसा अपनी स्कूल की फीस भरने और भविष्य में यात्रा करने के लिए किया। उसने (Viral News) ये भी कहा कि वो अपने बारे में फैसले लेने में सक्षम है। वह अपने शरीर के साथ क्या करना चाहती है ये उसकी मर्जी होनी चाहिए।
19 साल की इस मॉडल का कहना है कि वर्जिनिटी बेचने (Virginity Sale) के उसके विचार से कुछ लोग असहमत हो सकते हैं लेकिन ये मेरा फैसला है और अगर मैं किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जाना चाहती हूं जो मेरा पहला प्यार नहीं है तो ये मेरा निजी फैसला है।
पहले भी आ चुके है वर्जिनिटी बेचने के मामले
वर्जिनिटी बेचने (Virginity Sale) का ये पहला मामला नहीं है. पिछले महीने ही जर्मनी की 18 वर्षीय किम ने अपनी वर्जिनिटी नीलाम करने की इच्छा जताई थी। वह इससे मिलने वाले पैसों से (Viral News) अपनी पढ़ाई का खर्च उठाना चाहती है। इससे पहले रोमानिया की एलेक्जेंड्रा सेफरिन अपनी वर्जिनिटी बेचने को लेकर चर्चा में आई थीं।
हांगकांग के एक कारोबारी ने इसके लिए करीब 16 करोड़ रुपए चुकाए थे। सेफरिन ने पिछले साल नवंबर में अपनी वर्जिनिटी बेचने का ऐलान किया था और कहा था कि वह अपने माता-पिता के लिए एक घर खरीदेगी, जो पूरी तरह झूठ निकला
यह भी पढ़ें : IPL 2025: RCB का सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी निकला ‘धोखेबाज’, इस सीजन कर रहा है निराश