Monalisa Became A Millionaire! Fans Were Also Surprised To See Transformation

Monalisa : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए या तो कोई जमीन से आसमान पर आ जाता है या फिर आसमान से जमीन पर। हाल ही में प्रयागराज में लगे मेले में माला बेचने वाली एक लड़की मोनालिसा (Monalisa) इन दिनों हर जगह छाई हुई है। अभी 2 दिन पहले ही खबर आई थी कि एक जाने-माने डायरेक्टर ने उन्हें अपनी फिल्म में लीड रोल ऑफर किया है और अब उन्होंने उनके नए लुक की तस्वीरें शेयर की हैं।

मोनालिसा की नई तस्वीरें थ्रेड पर काफी वायरल हो रही हैं और अपने नए लुक में वह कई बी-टाउन एक्ट्रेस को टक्कर दे रही हैं।

Monalisa ने बदला अपना लुक

Monalisa

फिल्म के डायरेक्टर सनोज कुमार मिश्रा ने खुद उनसे मुलाकात की और उन्हें ये रोल ऑफर किया। खैर, मोनालिसा (Monalisa) फिलहाल मुंबई में शूटिंग कर रही हैं और यकीन करें या न करें, लेकिन सच में मुंबई आने के बाद उनकी खूबसूरती में चार चांद लग गए हैं। महाकुंभ 2025 के दौरान वायरल हुई मोनालिसा की अब हर जगह चर्चा हो रही है लोग उनके आने वाले करियर को लेकर उत्साहित हैं।

मुंबई में एक्टिंग सीखने आई मोनालिसा

Monalisa

निर्देशक सनोज मिश्रा ने कहा कि मोनालिसा (Monalisa) इस रोल के लिए फिट बैठ रही हैं। मुझे ऐसे ही नए चेहरे की तलाश थी। मैंने महाकुंभ में मोनालिसा के वीडियो देखे। उनकी आगे बढ़ने की उत्सुकता और धैर्य को देखते हुए मैंने उन्हें यह फिल्म ऑफर की है।

मैंने अपनी टीम को गांव में ही रहकर एक्टिंग के बेसिक्स सिखाने के लिए भेजा था, लेकिन वहां काम करना मुश्किल हो रहा था। वहां क्लास नहीं लग रही थीं। इसलिए मोनालिसा (Monalisa) को मुंबई बुलाया गया है। इसके बाद उनकी एक्टिंग की क्लास लगाई जाएंगी।

मोनालिसा ने वीडियो शेयर कर दी जानकारी

वहीं मोनालिसा (Monalisa) ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि हेलो दोस्तों, मैं आज मुंबई जा रही हूं, थोड़ा डर लग रहा है। आप सभी अपना प्यार और आशीर्वाद हमेशा बनाए रखें। पापा को बहुत मिस करूंगी। कोशिश करूंगी कि उन्हें मुझ पर गर्व हो, मुझे आप सभी के प्यार और सपोर्ट की जरूरत है।

सनोज मिश्रा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग इसी महीने फरवरी में शुरू हो सकती है। वहीं, इसे अक्टूबर या नवंबर में रिलीज भी किया जा सकता है।

फिल्म के अलावा विज्ञापन का भी ऑफर

Monalisa

मोनालिसा (Monalisa) को मिला विज्ञापन का ऑफर निर्देशक सनोज ने मोनालिसा को मिले विज्ञापन का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि, मोनालिसा को एक हेयर ऑयल कंपनी से विज्ञापन का ऑफर मिला है।

अब हाल ही में मुंबई की एक कॉस्मेटिक कंपनी ने भी उनसे संपर्क किया है। मैंने मोनालिसा (Monalisa) को कई विज्ञापन देने का भी वादा किया है, लेकिन फिलहाल उनकी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ पर पूरा ध्यान केंद्रित करने का निर्णय लिया गया है।

यह भी पढ़ें : 30 साल के फेमस सिंगर का होने वाला है तलाक, पत्नी ने रखी 2600 करोड़ एलिमनी की डिमांड