Monalisa

Monalisa: जब से महाकुंभ शुरू हुआ है, सोशल मीडिया पर कोई ना कोई वायरल वीडियो जरूर आ रहा है। प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ 2025 हर दिन किसी ना किसी वजह से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। आईआईटीयन बाबा हों या कांटे वाले बाबा, हर कोई इस धार्मिक आयोजन में खास होता है। इसी बीच हर कुंभ मेले में जाने वाली इंदौर की एक माला बेचने वाली लड़की (Monalisa) अपने लुक की वजह से रातों-रात सनसनी बन गई है।

महाकुंभ में वायरल हो रही इंदौर कि लड़की

Monalisa

वायरल वीडियो में खुद को मोनालिसा के नाम से पेश करने वाली मध्य प्रदेश की इस लड़की ने इंटरनेट पर कब्जा कर लिया है। हालांकि, ये लाइमलाइट उस लड़की के लिए परेशानी का सबब बन गई है। इन सबके बीच माला बेचने वाली मोनालिसा (Monalisa) का लुक लोगों के दिलों में बस गया लगता है। अपनी आकर्षक आंखों के लुक और खूबसूरती से लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली मोनालिसा सोशल मीडिया स्टार बन गई हैं। अभी तक हर जगह मोनालिसा (Monalisa) की आंखों की चर्चा हो रही थी लेकिन अब मोनालिसा का नया मेकअप लुक लोगों का ध्यान खींच रहा है।

मोनालिसा के नए लुक का वायरल हुआ वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @shipra_makeover_beauty_saloon

वायरल वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) मेकअप करवाती नजर आ रही हैं। उनका यह लुक सोशल मीडिया फैन्स को काफी पसंद आ रहा है। मोनालिसा का मेकअप एक पार्लर सिस्टर करती नजर आ रही हैं। मोनालिसा ने लाल रंग की कुर्ती पहनी हुई है। इसके साथ ही उन्होंने सफेद मोतियों की मल्टीलेयर माला भी पहनी हुई है। होठों पर लगी ब्राउन लिपस्टिक उनकी खूबसूरती को बढ़ा रही है। आंखों को और खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने माथे पर छोटी सी बिंदी भी लगाई है। वहीं लंबे और काले बालों को कर्ल किया हुआ है। यानी मोनालिसा (Monalisa) पूरी तरह बदल गई हैं। सिर पर फूलों का मुकुट उन्हें परी जैसा लुक दे रहा है।

सोशल मीडिया पर मिल रही प्रतिक्रियाएं

Monalisa

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग मिली-जुली प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कोई इसे खूबसूरत बता रहे है तो कोई इसकी बुराई भी करते नजर आ रहे है। महाकुंभ 2025 से मोनालिसा (Monalisa) के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। उनके एक वीडियो में लड़की को जापान की एक महिला से बातचीत करते देखा जा सकता है। दोनों को एक-दूसरे से परिचय कराते और महाकुंभ 2025 में शामिल होने के अपने अनुभव साझा करते देखा जा सकता है। वीडियो में उन्हें घाट पर मोतियों का हार बेचते देखा जा सकता है। पिछले कुछ दिनों में महाकुंभ 2025 में आए कई लोगों ने उनसे मिलने और तस्वीरें खींचने की कोशिश की है।

आँखों ने किया मोनालिसा को वायरल

Monalisa

इंदौर की इस लड़की ने अपने बोलने के अंदाज, भूरी आंखों, सांवले रंग और तीखे चेहरे से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। एक अन्य वीडियो में एक शख्स मोनालिसा (Monalisa) से उनके प्रोफेशन और निजी जिंदगी से जुड़े सवाल पूछता है। जब उससे शादी के बारे में पूछा जाता है तो वह सहजता से जवाब देती है कि वह अभी सिर्फ 16 साल की है और अभी शादी के बारे में नहीं सोच रही है।

यह भी पढ़ें : W,W,W,W,W, रविंद्र जडेजा का रणजी ट्रॉफी में तहलका, ऋषभ पंत समेत 5 बड़बोले बल्लेबाजों को दिखाया आईना