More-Than-100-Terrorists-Were-Eliminated-50-Pakistani-Soldiers-Were-Also-Killed-Indian-Army-Created-Havoc-In-The-Enemy-Country
More than 100 terrorists were eliminated

Indian Army: ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की तीनों सेनाओं की ओर से प्रेस वार्ता में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद के घटनाक्रम की जानकारी दी गई. इस प्रेस वार्ता में डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य आतंकवाद के साजिशकर्ताओं और उनके ठिकानों को नष्ट करना था.

तो चलिए आगे जानते हैं कि भारतीय सेना (Indian Army) ने दुश्मन देश के कितने आतंकवादियों और सैनिकों का सफाया किया.

Indian Army: कितने पाक सैनिक मारे गए

 100 Terrorists Killed In Operation
100 Terrorists Killed In Operation

पहलगाम हमले के बाद भारत में गुस्सा बढ़ गया था, जिसका बदला लेने के लिए भारत ने कार्रवाई की. भारतीय सेना (Indian Army) के लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि 100 से ज़्यादा आतंकवादी मारे गए हैं. आतंकियों को पूरी तरह से परास्त कर दिया गया है. सेना ने चेतावनी भी दी है कि अगर आतंकियों ने दोबारा कुछ करने की हिम्मत की तो उन्हें फिर से जहन्नुम भेजा जाएगा.

Also Read…पाक सेना की पोल खुली, नमाज पढ़ने वाला मौलवी ही निकला खूंखार आतंकवादी

दुश्मन देश के इतने आतंकी मारे गए

भारतीय सेना (Indian Army) ने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए दुश्मन मुल्क को करारा जवाब दिया गया है. इस दौरान 35 से 40 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए। सेना ने यह भी कहा कि उसका काम आतंकवाद को खत्म करना है, सैन्य प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाना नहीं।

पाकिस्तान को कितना नुकसान हुआ?

भारतीय वायु सेना के महानिदेशक (वायु संचालन) एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा कि 7 मई की सुबह नौ आतंकवादी शिविरों पर हमले के बाद, जब भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया गया तो भारतीय सशस्त्र बलों ने त्वरित और योजनाबद्ध तरीके से जवाब दिया।

इसी दौरान पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन और अन्य हवाई साधनों के ज़रिए हवाई घुसपैठ की जा रही थी, लेकिन हमारी मज़बूत हवाई सुरक्षा ने उन्हें बड़े पैमाने पर आने से रोक दिया। और इसके साथ ही भारतीय सेना  (Indian Army) ने पाकिस्तान के नौ एयरबेस कैंपों को नष्ट कर दिया।

क्या ऑपरेशन सिंदूर अब खत्म हो गया है?

भारतीय सेना (Indian Army) प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पश्चिमी सीमा के सैन्य कमांडर के साथ बैठक की है। बैठक के बाद सेना प्रमुख ने सैन्य कमांडरों को जवाबी कार्रवाई के लिए खुली छूट दे दी है. इसका मतलब है कि अगर पाकिस्तान अब सीजफायर तोड़ता है तो उसे एक बार फिर अकल्पनीय सजा दी जाएगी.

ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. सीजफायर के बाद भारतीय सेना पाकिस्तानी सेना के ड्रोन हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की तैयारी में है।

Also Read…सेना नहीं, जिहादी संगठन बन चुकी है पाकिस्तानी आर्मी – PAK जनरल ने खुद किया ऐलान