Most Expensive Wedding : देश ही नहीं दुनिया में कई अमीर खानदानों के चिरागों कि शादियां हुई. जिसमें पानी कि तरह पैसा बहाया गया था. वहीं जुलाई में हुई देश के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी (Most Expensive Wedding) में भी पैसा खूब बहाया गया था. जिसे हर किसी ने अपनी आँखों से देखा हैं. खबर है की अंबानी ने अपनी शादी में करीब 350 मिलियन डॉलर का खर्चा हुआ है. लेकिन क्या आपको पता है की अंबानी परिवार से पहले सबसे बड़ी और महंगी शादी किसकी हुई थी. आज हम आपको इस बारे में बताने जा रहे हैं.
Most Expensive Wedding : इस फैमिली की थी महंगी शादी
दुनिया की सबसे शाही और महंगी शादी का रिकॉर्ड वैसे तो दुनिया में बहुत हैं. कहा जाता है कि प्रिंस चार्ल्स और डायना की शादी दुनिया की सबसे महंगी शादी थी. इस शादी में 110 करोड़ डॉलर खर्च हुए थे. इसके अलावा सईद गुटसेरिएव और खदीजा उझाखोव्स की शादी को अब तक की सबसे महंगी शादी (Most Expensive Wedding) कहा जाता है. लेकिन इनके अलावा ये जानकार आप चौंक जाएंगे की ये ख़ास रिकॉर्ड किसी हिंदुस्तानी के नाम पर ही दर्ज हैं. वहीं, सबसे ज्यादा महंगी शादी कौन सी है. दुनिया की सबसे लाजवाब शादी जिसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी शामिल हैं.
भारत के स्टील किंग मित्तल ने 2004 में की थी शादी
दरअसल, हम बात कर रहे हैं किंग ऑफ़ स्टील लक्ष्मी निवास मित्तल कि जिन्होंने अपनी बेटी वनिशा कि शादी बहुत धूमधाम (Most Expensive Wedding) से की थी और ये शादी आज नहीं बल्कि 20 साल पहले 2004 में हुई थी. वनिशा ने साल 2004 में इंवेस्टमेंट बैंकर अमित भाटिया से शादी रचाई थी. उन्होंने भारत में नहीं बल्कि फ्रांस में शादी की थी. 20 साल पहले दुनिया कि इस बड़ी और महंगी शादी में 450 करोड़ रुपए खर्च हुए थे. इस वेडिंग में एक अमीर भारतीय ने अपनी बेटी की विदाई के लिए पानी की तरह पैसा बहाया था. बेटी वनिशा की शादी दुनिया की सबसे बड़ी यादगार शादी में से एक थी. यह विवाह समारोह 2004 में पेरिस में हुआ था.
रॉयल वेडिंग में शामिल हुए10,000 मेहमान
कई मीडिया के अनुसार, उस समय लक्ष्मी निवास ने बेटी वनिशा की शादी पर करोड़ों रुपये खर्च किए थे. दो दशक पहले इस वेडिंग को दुनिया की सबसे अलग शादी कहा गया था. आज भी पेरिस में इस भव्य शादी (Most Expensive Wedding) की चर्चा होती है. लक्ष्मी निवास ने बेटी की शादी के लिए ऐसे शाही अंदाज में फ्रांस की राजधानी पेरिस को दुल्हन की तरह सजा दिया था.
यह ग्रैंड इंडियन वेडिंग इवेंट 6 दिन तक चला. आकर्षण देखकर लोगों का ऐसा लग रहा था कि पूरे पेरिस में इस शादी का जश्न मनाया जा रहा है. इस रॉयल वेडिंग में 10,000 मेहमान शामिल हुए. इस शादी में बॉलीवुड और हॉलीवुड के कलाकारों ने अपनी परफॉरमेंस दी थी.
पेरिस में 6 दिन का चला था शादी का जश्न
अमेरिकन सिंगर काइली मिनोग ने एक घंटे के लिए 1 करोड़ रुपए लिए थे. वहीं, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी समेत अन्य कलाकारों ने भी इसमें शिरकत (Most Expensive Wedding) की थी. वनिशा कि शादी की खास बात यह थी कि सगाई की बात सेरेमनी का कार्यक्रम पैलेस ऑफ वर्सेल्स में हुआ था और इस पैलेस में सिर्फ यही प्राइवेट इवेंट था.
बता दें कि भारतीय स्टील के दिग्गज लक्ष्मी निवास स्वामी दुनिया भर के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं. उनके दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी है. उनकी बेटी वनिशा की शादी में 55 मिलियन डॉलर का खर्चा (Most Expensive Wedding) आया था. आज की तारीख में अगर इसे प्रमुखता देखा जाए तो 450 करोड़ रुपए होता है.
यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग – टीम इंडिया में जगह ना मिलने पर फूटा युजवेंद्र चहल का गुस्सा, अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान