Mother-Got-Her-13-Year-Old-Daughter-Gang-Raped-First-Made-Her-Drink-Alcohol-Then-Parked-The-Car-In-The-Forest

Gang Rape: उत्तराखंड के हरिद्वार से मानवता को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आई है। जहां एक मां ने अपने ही प्रेमी और दोस्तों के साथ मिलकर अपनी नाबालिग बेटी का सामूहिक बलात्कार (Gang Rape) करवाया यह महिला कोई आम नहीं बल्कि भाजपा की पूर्व नेत्री मानी जा रही है। पुलिस ने इस मामले पर एक्शन लेते हुए महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आइए आपको बताते हैं इस बारे में विस्तार से…..

मां ने करवाया अपनी बेटी का गैंगरेप

Gang Rape
Gang Rape

उत्तराखंड के हरिद्वार से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक मां ने अपनी ही 13 वर्षीय बेटी का अपने प्रेमी के साथ मिलकर गैंगरेप (Gang Rape) कराया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक यह महिला भाजपा की पूर्व नेत्री है। फिलहाल भाजपा ने महिला को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पुलिस ने इस घटना का पर्दाफाश करते हुए महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: प्यार की मिसाल बने बुजुर्ग दंपत्ति, 70 साल साथ रहकर 95 वर्ष की आयु में बने हमसफर, शादी में शामिल हुए पोते-नाती

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

रानीपुर पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape), पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि महिला भाजपा में किसी पदाधिकारी पद पर रह चुकी है। महिला का अपने पति के साथ विवाद चल रहा है। महिला अपने पति से अलग प्रेमी और बेटी के साथ रहती थी। जबकि बेटा पिता के साथ रहता है।

घुमाने के बहाने किया गैंगरेप

पुलिस की जानकारी के मुताबिक नाबालिग ने बताया कि उसकी मां और मां का प्रेमी उसे घुमाने के बहाने कार में लेकर गए। बेटी के पिता ने बताया कि पत्नी अपने प्रेमी सुमित पटवाल व उसके दोस्त शुभम के साथ भेल स्टेडियम की तरफ गई। जहां शराब पीकर दोनों ने उसकी पत्नी की सहमति पर नाबालिग बेटी को डरा-धमकाकर जबरन सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape) किया। आरोप है कि आगरा, वृंदावन व हरिद्वार के होटल में भी उससे सामूहिक दुष्कर्म किया गया। किसी को कुछ बताने पर बेटी व पिता की हत्या करने की धमकी भी दी गई।

पीड़िता ने बताई आप बीती

पुलिस के मुताबिक पीड़िता से पूछताछ और बयान दर्ज करने की प्रक्रिया करीब पांच घंटे तक चली। इन पांच घंटों के दौरान सिलसिलेवार बच्ची ने अपने साथ हुई दरिंदगी की बात बताई। सबसे बड़ी चौकाने वाली बात ये रही कि जनवरी में रात के समय मां उसे घुमाने के बहाने अपने दोस्तों के साथ कार में लेकर गई। जहां पहुंचते ही उसने कार में पीछे की तरफ उसे दोनों दोस्तों को सौंप दिया। बच्ची रोती-बिलखती रही और उसने मां के सामने भी ऐसा न करने की गुहार की। मगर मां ने साफ कह दिया कि ये सब करना ही पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: राम दरबार की हुई प्राण प्रतिष्ठा, एक साथ विराजमान किये गए 7 भगवान, यहां करें सबसे पहले दर्शन 

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...