Class 12 Student: उत्तर प्रदेश के अमरोहा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 3 बच्चों की मां ने अपने पति को तलाक देकर (Class 12 student) से शादी कर ली. महिला का नाम शबनम है, जिसने न सिर्फ शिवा नाम के लड़के से शादी की बल्कि अपना नाम भी बदलकर शिवानी रख लिया. शबनम ने कहा कि हम दोनों ने खुशी-खुशी शादी कर ली है और अब साथ रहना चाहते हैं.
पड़ोसी से हुआ प्यार

यह मामला अमरोहा जिले के सैदनगली थाना क्षेत्र का है. जहां 3 बच्चों की मां को पड़ोस में रहने वाले 17 साल के लड़के से प्यार हो गया। इस मामले में लोगों की सहमति पर पंचायत ने फैसला सुनाया कि महिला जहां चाहे रह सकती है. महिला का अपने पति से तलाक हो चुका है. 26 वर्षीय महिला की शादी 8 साल पहले सैदनगली नगर पंचायत के मोहल्ला निवासी युवक से हुई थी. उनकी तीन बेटियां हैं.
Also Read…
बॉलीवुड एक्ट्रेस को प्रेग्नेंट कर फरार हुआ ये क्रिकेट स्टार, बच्चे को अपनाने से भी किया इनकार
मामला पंचायत तक पहुंचा
करीब एक साल पहले उसका पति सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था, जिसके बाद पति शारीरिक रूप से कमजोर हो गया, तो महिला को उसी मोहल्ले में रहने वाले दूसरे समुदाय के (Class 12 student) से प्यार हो गया और वह किशोर के साथ रहने लगी. तीन दिन पहले इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के लोगों ने पंचायत की थी, जहां लोगों की मौजूदगी में फैसला हुआ कि महिला अपनी मर्जी से जहां चाहे रह सकती है.
प्रेमी ने किया दावा

महिला का अपने पति से तलाक हो चुका है और उसने अपने बच्चों को भी पति के पास छोड़ दिया है. महिला ने अपना नाम भी बदल लिया है. महिला ने बताया कि उसने अपनी मर्जी से शादी की है और अब वह बेहद खुश है, उसे कोई परेशानी नहीं है. बताया जा रहा है कि इस महिला की पहली शादी अलीगढ़ में हुई थी, वहां शादी टूटने के बाद इसने सैदनगली में शादी कर ली। (Class 12 student) और महिला दोनों ही दावा कर रहे हैं कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है और दोनों खुश हैं.
Also Read…
करियर की पीक पर थे ये 3 स्टार्स, खरीदा मुंबई का ‘मनहूस बंगला’ और बन बैठे फटेहाल