Mughal'S Favorite Food 8, People Still Eat Them With Great Fondness

Mughal’s Favorite Food: मुगल अपने शासन के दौरान खाने- पीने की कई चीजे अपने साथ भारत लाए थे। जिनका असर आज भी भारतीय भोजन पर है। इसी कड़ी में आज हम जानेंगे खाने-पीने की उन 7 चीजों के बारें में जो मुगलों द्वारा भारत में लाई गईं और आज भी लोग बड़े चाव से  खाते है…..

Mughal’s Favorite Food: मुगलों की ये फेवरेट डिश 

1.बिरयानी 

 Mughal'S Favorite Food
Mughal’S Favorite Food

बिरयानी एक लोकप्रिय व्यंजन है जो मुगल काल में भारत आया। यह चावल, मांस, और मसालों का मिश्रण है जिसे विभिन्न प्रकारों में तैयार किया जाता है। बता दें, बिरयानी को बनाने की विधि मुगलों द्वारा ही भारत लाई गई थी और आज इसे देश के अलग-अलग हिस्सों में तरह-तरह के स्वाद में तैयार किया जाता है।