Murder-Case-Girlfriend-Brother-Murder-In-Film-Style

Murder Case : दोस्ती की मिसाले लोग दिया करते है लेकिन दोस्त ही दगा कर दे तो कैसा हो। ऐसा ही मामला सामने आया है जहां पर कपड़े के शोरूम के सेल्समैन की उसके दोस्त ने गोली मारकर हत्या (Murder Case) कर दी। उसने पैसे देकर मजदूर बुलाए और नमक डालकर शव को तालाब के किनारे दफना दिया।

पुलिस और परिजनों को गुमराह करने के लिए आरोपी अपने मोबाइल से मैसेज भेजता रहा। मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी पकड़ा गया और शुक्रवार शाम को शव बरामद हुआ। उसका अपने दोस्त की बहन से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

इंदौर में दृश्यम मूवी के तर्ज पर हत्या

Murder Case

इंदौर के खुड़ैल में फिल्म दृश्यम की तर्ज पर युवक की हत्या (Murder Case) का मामला सामने आया है। डीएसपी (मुख्यालय) उमाकांत चौधरी के मुताबिक घटना खुड़ैल थाने के सेमलिया चौ गांव की है। कपड़े के शोरूम में काम करने वाला विशाल पुत्र अजय चौहान एक मई से लापता था।

उसकी बहन साधना ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। साधना ने बताया कि विशाल शादी में जाने की बात कहकर निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा।

आरोपी प्रेमिका के भाई का किया कत्ल

Murder Case
आरोपी रोहित परमार ने 1 मई को अपनी प्रेमिका के भाई विशाल पिता अजय की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद शव को छोटी खुड़ैल के तालाब के पास दफना दिया था। बाद में उसने अपने मोबाइल से अपने परिजनों को सांवरिया सेठ के पास जाने का मैसेज भेजा ताकि किसी को शक ना हो हालांकि सारा राज खुल गया और पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया।

एसपी हितिका वासल के मुताबिक आरोपी रोहित विशाल की बहन से प्यार करता था। विशाल को उसकी बहन से प्रेम संबंध के बारे में पता चल गया था, जिसके बाद रोहित ने विशाल को खत्म (Murder Case) करने की योजना बनाई।

दोस्त को पता चली सच्चाई को उतारा मौत के घाट

रिपोर्ट के मुताबिक रोहित ने बताया कि विशाल को उसकी बहन से प्रेम संबंध के बारे में पता चला था। इसके बाद वह मुझे ब्लैकमेल करता था। उसने मुझे डरा धमकाकर और ब्लैकमेल करके 80 हजार रुपए ऐंठ लिए थे। इसके बाद मैंने उसे मारने की योजना बनाई।

मैंने अपने दोस्त वीरेंद्र दायमा के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के दौरान हुई मारपीट में एक गोली वीरेंद्र के पैर में भी लगी। रोहित ने बताया कि विशाल की हत्या (Murder Case) के बाद उसने विशाल का मोबाइल रख लिया था। आए दिन अलग-अलग मैसेज किए थे।

दोस्त की हत्या कर गहरे गड्डे में दफनाया

Murder Case

छह दिन बाद उसने फिर लिखा कि मैं अपनी प्रेमिका से शादी करने जा रहा हूं। इसलिए मेरी तलाशी ना ली जाए। लेकिन पुलिस को जब शक हुआ तो फिर उन्होंने गहन जांच की थी। एसपी (ग्रामीण) उमाकांत चौधरी ने मीडिया को बताया कि आरोपियों ने नमक डालकर शव को जल्दी सड़ाने की कोशिश की थी।

लेकिन बारिश की आशंका के चलते उसने बबलू खड़वा और सोनू नाम के दो लोगों को 40 हजार रुपये देकर शव को दोबारा गहरे गड्ढे में दफन (Murder Case) करवा दिया।

15 दिन की जांच-पड़ताल में सच हुआ उजागर

Murder Case

15 दिन तक पुलिस ने इस मामले की गहन जांच की थी। इसके साथ ही उन्होंने कई पुख्ता सबूत भी इकट्ठा किए थे। पोस्टमार्टम के लिए भेजने पर पुष्टि हुई कि युवक की गोली मारकर हत्या (Murder Case) की गई है। फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों रोहित परमार और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें : पाक से रिश्ते, देश से गद्दारी! कौन है Jyoti Malhotra? जिसने दुश्मन को दी खुफिया जानकारी