Murder Case

Murder Case: मुंबई के नालासुपारा में हुई पति की हत्या (Murder Case) के बारे में रोज नए खुलासे हो रहे है। इस केस में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी थी। इसके बाद पति की लाश को अपने ही घर में गड्डा खुदवाकर उसमें दफना दी थी। हत्या के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हो चुके थे। अब इस केस में नया चौकाने वाला खुलासा हुआ है।

पत्नी ने पति के लिए जेठ से खुदवाई कब्र

Murder Case

दरअसल इस केस में अजय चौहान, जिसके भाई विजय चौहान की हत्या (Murder Case) उसकी पत्नी गुड़िया देवी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। कुछ दिन पहले गुड़िया ने अजय को फोन करके बताया था कि विजय गुस्से में घर से चला गया है। दिहाड़ी मजदूर और चार भाइयों में सबसे बड़े अजय ने कहा, “मुझे बताया गया था कि प्लंबिंग के काम के लिए टाइल्स हटा दी गई हैं और मुझे उसे ठीक करने के लिए बुलाया गया था। लेकिन मुझे नहीं पता था मैं अपने ही भाई के लिए कब्र खोद रहा था।”

मामले का खुलासा कैसे हुआ?

Murder Case

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जितेंद्र वनकोटी ने बताया, “विजय चौहान और उनकी पत्नी अपने बेटे के साथ साईं वेलफेयर सोसाइटी में रहते थे। विजय के दो भाई बिलाल पाड़ा में रहते हैं। 10 जुलाई को उन्होंने विजय चौहान को फ़ोन किया। इस दौरान उनका फ़ोन बंद था।”

उन्होंने बताया कि इसके बाद विजय के भाई ने 17 तारीख को फिर कोमल को फ़ोन किया। इस बार भी कोमल का फ़ोन बंद था। इसके बाद विजय का भाई साईं वेलफेयर सोसाइटी पहुंचा और पूरा मामला (Murder Case) सामने आया। इस मामले में पेल्हार थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

हत्या के दोनों आरोपी गिरफ्तार

Murder Case

पेल्हर पुलिस ने गुड़िया और उसके प्रेमी मोनू विश्वकर्मा को मंगलवार को हडपसर से गिरफ्तार किया। इसके बाद बुधवार को दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि तकनीकी साक्ष्य मिले हैं कि ये आरोपी पुणे के एक इलाके में मौजूद हैं। टीम ने पूरे इलाके की तलाशी ली और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। अदालत ने 7 दिन की रिमांड दी है।

पुलिस ने बताया हत्या का ये कारण

जब पुलिस से हत्या (Murder Case) का कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अब तक की जांच के अनुसार विजय चौहान की पत्नी का पड़ोस में रहने वाले मोनू शर्मा नाम के व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था। इसी बात को लेकर विजय चौहान, उसकी पत्नी मोनू शर्मा और उसके परिवार के बीच विवाद चल रहा था। ऐसे में दोनों ने विजय से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें : 5 Murder Case : प्यार के चक्कर में हुए 5 सबसे ज्यादा कुख्यात मर्डर, जिन्होंने पूरे भारत में मचा दिया कोहराम

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...