Murder Case : महाराष्ट्र के नालासोपारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या (Murder Case) कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद शव को घर में ही दफना दिया। यह मामला नालासोपारा पूर्व के गंगादीपाड़ा इलाके में स्थित साईं वेलफेयर सोसाइटी की एक चॉल का है।
पति बना प्रेम में रोड़ा तो पत्नी ने की हत्या
इस मामले में बताया जा रहा है कि मृतक विजय चौहान की पत्नी गुड़िया उर्फ चमन देवी ने प्रेमी मोनू नाम के युवक के साथ मिलकर ही इस वारदात को अंजाम दिया है। इसका कारण बताया जा रहा है कि विजय उनके रिश्ते में रोड़ा बन रहा था। इसी वजह से दोनों ने विजय को खत्म करने की योजना बनाई।
जानिए घटना का खुलासा कैसे हुआ?
बता दें मृतक विजय चौहान पिछले तीन हफ्तों से घर से लापता था। मोबाइल पर कोई संपर्क नहीं हो रहा था जिससे उसका भाई चिंतित होकर 10 जुलाई को घर पहुंचा। वहां पहुंचने पर उसकी पत्नी ने बताया कि वह काम से कुर्ला गया है। वहीं कुछ दिन बाद फिर से फोन लगाने पर दोनों पति-पत्नी का फोन नहीं लगा तो घर वालों को चिंता होने लगी थी।
इस बात से चिंतित होकर मृतक का भाई घर आया। जब ताला लगा देखा तो घर का दरवाज़ा तोड़ा, तो उन्होंने देखा कि फर्श पर लगी टाइलें हाल ही में बदली गई थी और उनका रंग बाकी टाइलों से अलग था।
घर के 7 फीट नीचे छुपाई थी लाश

मृतक के अकाउंट से पैसे लेकर फरार हुई पत्नी
पुलिस कर रही दोनों हत्यारों की तलाश

यह भी पढ़ें : 5 Murder Case : प्यार के चक्कर में हुए 5 सबसे ज्यादा कुख्यात मर्डर, जिन्होंने पूरे भारत में मचा दिया कोहराम