Murder-Case-Kill-Husband-Buried-In-House
murder-case-kill-husband-buried-in-house

Murder Case : महाराष्ट्र के नालासोपारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या (Murder Case) कर दी और वारदात को अंजाम देने के बाद शव को घर में ही दफना दिया। यह मामला नालासोपारा पूर्व के गंगादीपाड़ा इलाके में स्थित साईं वेलफेयर सोसाइटी की एक चॉल का है।

पति बना प्रेम में रोड़ा तो पत्नी ने की हत्या

Murder Case

इस मामले में बताया जा रहा है कि मृतक विजय चौहान की पत्नी गुड़िया उर्फ चमन देवी ने प्रेमी मोनू नाम के युवक के साथ मिलकर ही इस वारदात को अंजाम दिया है। इसका कारण बताया जा रहा है कि विजय उनके रिश्ते में रोड़ा बन रहा था। इसी वजह से दोनों ने विजय को खत्म करने की योजना बनाई।

 जानिए घटना का खुलासा कैसे हुआ?

Murder Case

बता दें मृतक विजय चौहान पिछले तीन हफ्तों से घर से लापता था। मोबाइल पर कोई संपर्क नहीं हो रहा था जिससे उसका भाई चिंतित होकर 10 जुलाई को घर पहुंचा। वहां पहुंचने पर उसकी पत्नी ने बताया कि वह काम से कुर्ला गया है। वहीं कुछ दिन बाद फिर से फोन लगाने पर दोनों पति-पत्नी का फोन नहीं लगा तो घर वालों को चिंता होने लगी थी।

इस बात से चिंतित होकर मृतक का भाई घर आया। जब ताला लगा देखा तो घर का दरवाज़ा तोड़ा, तो उन्होंने देखा कि फर्श पर लगी टाइलें हाल ही में बदली गई थी और उनका रंग बाकी टाइलों से अलग था।

घर के 7 फीट नीचे छुपाई थी लाश

Murder Case
गड़बड़ी के शक के चलते भाईयों ने पुलिस टीम को इस बात की सूचना दी। जब मौके पर पुलिस पहुंची और फर्श खोदा तो लगभग सात फीट नीचे एक काले प्लास्टिक के थैले में सड़ी-गली लाश (Murder Case) मिली। डीएनए और प्रारंभिक जांच से पुष्टि हुई कि शव विजय चव्हाण का था।
जांच में पता चला है कि चमन ने ना केवल अपने पति की हत्या की साज़िश में सक्रिय भूमिका निभाई, बल्कि अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके बैंक खातों से पैसे भी निकाले।

मृतक के अकाउंट से पैसे लेकर फरार हुई पत्नी

बताया जा रहा है कि विजय को कुछ हफ़्ते पहले बीमा क्लेम के तौर पर 6 लाख रुपये मिले थे। इसके अलावा, उसके खाते में 2-3 लाख रुपये पहले ही जमा थे। वह एक नया घर खरीदने की भी योजना बना रहा था और उसने मौजूदा घर अपनी पत्नी के नाम कर दिया था।

पुलिस कर रही दोनों हत्यारों की तलाश

Murder Case
जांच में यह भी पता चला है कि चमन का एक युवक के साथ प्रेम संबंध था। युवक की मां ने एक बार उसे चमन से बात करते हुए पकड़ लिया था और उसका मोबाइल दो दिनों के लिए जब्त कर लिया गया था और उसे कॉलेज जाने से मना कर दिया गया था। हालाँकि, बाद में उसे फोन वापस कर दिया गया।
अब पुलिस चमन और उसके कथित प्रेमी की तलाश कर रही है। दोनों के खिलाफ हत्या (Murder Case) का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की गई है।

यह भी पढ़ें : 5 Murder Case : प्यार के चक्कर में हुए 5 सबसे ज्यादा कुख्यात मर्डर, जिन्होंने पूरे भारत में मचा दिया कोहराम

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...