Murder Case: यूपी के झांसी से एक हत्या (Murder Case) का मामला सामने आया था। जहां बहू ने ही सास की हत्या कर दी थी। और इसका कारण सिर्फ जमीन विवाद था। अब इस मामले में कई खुलासे होते जा रहे हैं। जैसे-जैसे पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है वैसे-वैसे ही मामले और निकलकर सामने आ रहे हैं। सास की हत्या करने वाली आरोपी पूजा पहले भी ऐसे खौफनाक मंजर को अंजाम दे चुकी है। और इसके लिए जेल भी जा चुकी है।
बहू ने ही करवाई अपनी सास की हत्या

22 जून की दोपहर झांसी जिले के टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब सुशीला सिंह का शव उसके घर से बरामद हुआ। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर दी। शुरुआत में तो यह एक सामान्य हत्या (Murder Case) का मामला लगा, लेकिन जब जांच गहराई में गई तो परिवार के भीतर छिपी एक खतरनाक साजिश का खुलासा हुआ। पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया। छोटी बहू पूजा और उसकी बड़ी बहन कामिनी उर्फ कमला ही आरोपी निकली।
जमीन विवाद को लेकर बहू ने की हत्या

इन दोनों ने मिलकर सुशीला की हत्या की और इसकी वजह जमीन का लालच था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो संपत्ति विवाद सामने आया। सुशीला के छोटे बेटे संतोष की पत्नी पूजा चाहती थी कि परिवार की 16 बीघा जमीन में से उसे 8 बीघा हिस्सा दिया जाए। इसे बेचकर वह अपने पति के साथ ग्वालियर में बसना चाहती थी। पूजा के पति संतोष और ससुर अजय इस बात पर राजी हो गए लेकिन सुशीला जमीन बेचने से इनकार कर रही थी। इधर संतोष से संबंधों के चलते उसकी पत्नी ने घर में हंगामा मचा दिया। संतोष की मां भी इन बातों से काफी परेशान थी।
पति के मरने के बाद बनाए जेठ और ससुर से संबंध
दरअसल, पूजा के संबंध सिर्फ उसके जेठ संतोष से ही नहीं बल्कि उसके ससुर से भी थे। संतोष और पूजा का एक बच्चा भी हुआ था। इसके बाद घर में हंगामा मच गया। संतोष की पत्नी ने पूजा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। इस विवाद के बाद पूजा ने बड़ा दांव खेला। इस विवाद के बाद पूजा ने एक शर्त रख दी। उसने कहा कि अगर उसे परिवार की 18 एकड़ जमीन में से कल्याण का हिस्सा यानी 8 बीघा जमीन मिल जाए तो वह अपने जेठ और ससुर से रिश्ता खत्म कर लेगी। ससुर, देवर और ननद इस पर राजी हो गए लेकिन सास सुशीला देवी ने इसका विरोध किया।
सास ने किया विरोध तो मांगा जमीन में हिस्सा
इधर, सास को रास्ते से हटाने के लिए पूजा ने अपनी बहन कामनी और उसके प्रेमी अनिल वर्मा के साथ मिलकर खतरनाक प्लान बनाया। 24 जून को कामनी और उसका प्रेमी अनिल झांसी जिले के टहरौली थाना क्षेत्र के गांव कुम्हरिया पहुंचे। पूजा की मदद से दोनों घर में घुसे। उन्होंने सबसे पहले अपनी 54 वर्षीय सास सुशीला को जहर का इंजेक्शन लगाया। फिर गला घोंटकर हत्या (Murder Case) कर दी। घर में रखे 8 लाख के जेवर भी लूट लिए, ताकि लोगों को लगे कि लुटेरे आए हैं।
इस गलती से हुआ पूजा का पर्दाफाश

एक गलती की वजह से पूजा फंस गई थी। हुआ यूं कि सास के अंतिम संस्कार के दौरान पूजा गायब हो गई। जिससे
पुलिस को शक हुआ। पूछताछ में पूजा ने सबकुछ कबूल (Murder Case) कर लिया। बहन कामनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया और मुठभेड़ के बाद अनिल वर्मा को पकड़ लिया गया। पुलिस का कहना है कि इस पूरे हत्याकांड की मास्टरमाइंड पूजा जाटव थी। जिसने जमीन के लालच और अवैध संबंधों को छिपाने के लिए अपनी सास की हत्या करवा दी।
यह भी पढ़ें : ना उम्र देखी, ना मांगी इजाजत! पाकिस्तान में 15 साल की हिन्दू लड़की को निकाह के लिए बन्दुक की नोक पर किया अगुवा