Murder: आज की दुनिया में इंसानियत गुम होती नजर आ रही है। वहीं, अब इस इंसानियत से हर किसी का भरोसा उठता जा रहा है। ऐसे में अब एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर कुछ रुपयों के लिए एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई है। ये मामला कहीं और का नहीं बल्कि गुरुग्राम का ही है। जहां पर अधेड़ उम्र के शख्स की हत्या (Murder Case) कर दी गई।
गुरुग्राम में अधेड़ की हत्या का मामला

ये हत्या का मामला हरियाणा के गुरुग्राम का है। जहां पर एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां गुरुग्राम के पास बजघेड़ा में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई। बात इतनी सी थी वह अपने एक कर्मचारी को 1,000 रुपये देने से मना कर रहा था। पुलिस अधिकारियों ने गुरुवार को इस घटना की जानकारी दी।
1000 रुपए नहीं देने पर की हत्या

बता दें जिस व्यक्ति कि मौत (Murder Case) हुई है वह अमरुद्दीन अली के रूप जाना जाता है। वो प्लास्टिक स्क्रैप और रीसाइक्लिंग का काम करता था। मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी शरीफुल शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें घटना सोमवार शाम 7 बजे हुई थी। घटना के वक्त अली और उसका बेटा रहमत गोदाम में थे। पुलिस को दी गई शिकायत में रहमत ने बताया कि शेख ने उसके पिता से 1 हजार रुपये मांगे। इस दौरान मेरे पिता तुरंत पैसे नहीं दे सकते थे। क्योंकि उनके पास कैश नहीं था। इसके लिए उन्होंने कुछ समय इंतजार करने को कहा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पड़का

इसके साथ ही मृतक के बेटे रहमत ने बताया कि इस दौरान शेख लगातार उसके पिता पर दबाव (Murder Case) बना रहा था। जब मैं किसी काम से बाहर गया तो शेख ने मेरे पिता पर किसी भारी लोहे से हमला कर दिया। इस दौरान मुझे मेरे पिता की चीखने की आवाज सुनाई दी और मैं भागकर अंदर गया तो देखा कि उनके सिर से खून बह रहा था। इसके बाद मैं उन्हें सेक्टर 10ए स्थित सिविल अस्पताल ले गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें पीजीआईएमएस रोहतक रैफर कर दिया जहां उसकी मौत (Murder Case) हो गई। पुलिस इस मामले कि जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : बॉर्डर पर भूत बनकर 48 साल भी ड्यूटी करता है फौजी, मरने के बाद भी मिलती है साल में 2 महीने छुट्टी