Murder-Case-Where-Nephew-Killed-Uncle

Murder Case : मेरठ में सौरभ हत्याकांड (Murder Case) के बाद प्रेम संबंधों में हत्याओं की बाढ़ सी आ गई है। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि यहां एक युवक अपनी मामी के प्यार में इस हद तक होश खो बैठा कि उसने अपने ही मामा की बेरहमी से हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने में उसके चचेरे भाई और दोस्त ने भी उसकी मदद की। पुलिस ने मामले (Murder Case) का खुलासा कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

भांजे ने मामा का मामी से अफेयर के चलते किया मर्डर

Murder Case

यह ताजा मामला (Murder Case) यूपी के कौशांबी का है। यहां एक भांजा अपनी मामी की बहन के प्यार में पागल हो गया। जब इस बात की जानकारी मामा को हुई तो उसने विरोध किया। इस पर भांजे ने अपने दोस्त की मदद से मामा की हत्या कर दी। पुलिस ने इस केस को सुलझा लिया है और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

भांजे ने मामा की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि मामा ने उसे मामी की बहन के साथ भागने पर डांटा था। आरोपियों ने मामा को सुनसान जगह पर बुलाकर सिर पर वार कर हत्या कर दी और शव को सड़क किनारे फेंक दिया ताकि यह हादसा (Murder Case) लगे।

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

Murder Case

मामी की बहन के प्यार में भांजा इतना अंधा हो गया कि उसने अपने ही मामा की बेरहमी से हत्या कर दी। पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर बजहा गांव की है। शुक्रवार की सुबह महेंद्र प्रजापति उर्फ ​​छोटू (28) का खून से लथपथ शव पेड़ के नीचे पड़ा मिला।

जांच में पता चला कि महेंद्र गुरुवार शाम को अपने भांजे आकाश के साथ प्रयागराज से निकला था। लेकिन रात भर घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने फोन किया तो पहले बात हुई लेकिन फिर मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।

चचेरे भाई और दोस्त के साथ मिलकर की हत्या

Murder Case

अनहोनी की आशंका पर पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली और शक की सुई आकाश की ओर घूमी। पुलिस पूछताछ में आकाश ने हत्या (Murder Case) की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि वह अपनी मामी की बहन से प्यार करता था। जिससे मामा महेंद्र नाराज रहता था। कई बार मामा ने उसे इस रिश्ते को लेकर डांटा भी था। जिससे वह खुद को अपमानित महसूस करता था। इस अपमान का बदला लेने के लिए आकाश ने अपने चचेरे भाई रोहित और दोस्त विजय भारती उर्फ ​​छोटू के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

पुलिस ने तीनों आरोपी को किया गिरफ्तार

Murder Case

तीनों ने पहले महेंद्र को शराब पिलाई, फिर ईंट से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी और शव को गांव के पास पेड़ के नीचे फेंक दिया। युवक की बेरहमी से हत्या (Murder Case) की गई। उसका सिर ईंट-पत्थर से कुचला गया था। चेहरा बुरी तरह क्षत-विक्षत होने के कारण शव की पहचान नहीं हो सकी। सीओ चायल सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि फील्ड यूनिट की टीम ने मौके से नमूने लिए हैं। पुलिस जल्द ही हत्याकांड का खुलासा करेगी। फिलहाल पुलिस ने शव (Murder Case) को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : IPL 2025 ख़त्म होते ही बदल सकता है टीम इंडिया का टी20 कप्तान, इस वजह से सूर्यकुमार यादव से छिन ली जाएगी कप्तानी