Murder Case : यूपी के मेरठ में एक दिन पहले ही मर्चेंट नेवी अफसर की हत्या (Murder Case) का सनसनीखेज मामला सामने आया था। नेवी अफसर सौरभ राजपूत की हत्या उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने की थी। मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ के शव के चार टुकड़े किए और फिर टुकड़ों को एक ड्रम में डाल दिया।
उस ड्रम में पानी और सीमेंट का घोल भर दिया ताकि शव जम जाए और किसी को पता न चले। इधर जयपुर में भी ऐसी ही खौफनाक (Murder Case) वारदात सामने आई है। जिसे जानकर लोग सिहर उठेंगे।
जयपुर में पत्नी ने ली पति की जान
प्रेमिका के साथ मिलकर पति की हत्या मेरठ के बाद जयपुर में भी ऐसी ही वारदात सामने आई है। मुहाना थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों कुछ घंटों तक शव के पास बैठे रहे। बाद में उन्होंने शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया।
दोनों ने शव (Murder Case) को एक बोरे में भर लिया। फिर उसे प्लास्टिक में पैक कर फिर से एक बड़े बोरे में डाल दिया। बाद में वे बोरे को मोटरसाइकिल पर रखकर सुनसान जगह पर पहुंचे।
प्रेमी के साथ पति की बॉडी ठिकाने लगाने का किया काम
View this post on Instagram
हत्यारों ने बोरे को सुनसान जगह पर फेंक दिया और उसमें आग लगा दी। आग लगाने के बाद मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी वापस आ गए। हत्यारों (Murder Case) ने सबूत मिटाने के तमाम प्रयास किए। लेकिन उनके प्रयास विफल रहे और दोनों पकड़े गए।
एडिशनल डीसीपी ललित किशोर शर्मा के अनुसार मृतक धन्नालाल सैनी की पत्नी गोपाली देवी उर्फ गोपी पिछले पांच साल से किसी और के संपर्क में थी।
प्रेमी से मिलते देखने पर पत्नी ने पति को मारा
सांगानेर के काशीदों वाली गली में श्याम फैशन के मालिक दीनदयाल कुशवाह और गोपी एक-दूसरे से प्यार करते थे। उनके बीच कई बार शारीरिक संबंध भी (Murder Case) बने। गोपी ने पुलिस को बताया कि उसका पति हटवाड़ा में सब्जी की दुकान लगाता था।
गोपी अपने पति से कहती थी कि वह किसी फैक्ट्री में काम करने जाती है। लेकिन वह किसी फैक्ट्री में जाने की बजाय दीनदयाल कुशवाह की दुकान पर जाती थी। वह पूरा दिन वहीं बिताती थी।
शव को ठिकाने लगाने पर पकड़े गए आरोपी
जब धन्नालाल ने अपनी पत्नी को दीनदयाल के साथ देखा तो उसने झगड़ा शुरू कर दिया। वहां गोपी और दीनदयाल ने मिलकर लोहे के भारी हथौड़े से धन्नालाल के सिर पर वार किया और मौके पर धन्नालाल की मौत (Murder Case) हो गई। जब वे दोनों नेवटा इलाके में शव को जलाने की कोशिश कर रहे थे।
तभी एक अज्ञात वाहन वहां से गुजरा। इससे घबराकर दोनों शव को आधा जला हुआ छोड़कर भाग गए। बाद में पुलिस ने आधा जला हुआ शव बरामद किया। और मामले (Murder Case) का खुलासा हुआ।
यह भी पढ़ें : धनश्री वर्मा से तलाक के बाद युजवेंद्र चहल ने की दूसरी शादी की प्लानिंग! इस दिन लेंगे फेरे?……..