Muskan-Read-Ramayana-Regret-Of-Saurabh-Murderr

Saurabh Murder : उत्तर प्रदेश के मेरठ में अपने पति सौरभ की हत्या (Saurabh Murder) करने वाली मुस्कान रस्तोगी चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में बंद है। आरोपी साहिल और मुस्कान की गतिविधियों के बारे में हर दिन नई जानकारी मिल रही है। अब पता चला है कि मुस्कान जेल में भावुक हो गई।

अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या (Saurabh Murder) की आरोपी मुस्कान जेल में बंद है। उसकी आंखों में आंसू आ गए और अब वह अपनी जिंदगी बदलने के लिए नए तरीके अपना रही है।

मुस्कान जीवन सुधारने के लिए पढ़ रही रामायण

Saurabh Murder

सौरभ मर्डर (Saurabh Murder) केस के कारण जेल में बंद मुस्कान को रामायण भी दी गई। जिसे पढ़कर वह अपनी जिंदगी में बदलाव लाने की कोशिश कर रही है। रामायण लेते वक्त मुस्कान भावुक हो गई और उसकी आंखों में आंसू आ गए। मुस्कान स्वेच्छा से ली रामायण जानकारी के मुताबिक यह सब तब हुआ जब मेरठ के सांसद अरुण गोविल जेल पहुंचे। वह जिला कारागार में रामायण बांटने गए थे।

यहां उनकी मुलाकात जेल में बंद आरोपी मुस्कान और साहिल से हुई। उन्होंने मुस्कान और साहिल को रामायण भी दी।

सांसद अरुण गोविल ने बांटी मुस्कान और साहिल को रामायण

Saurabh Murder

सांसद ने बताया कि दोनों ने स्वेच्छा से रामायण ली और कहा कि वे इसे जरूर पढ़ेंगे। रामायण पढ़ने से उनके जीवन में बदलाव आएगा। सांसद ने बताया कि मुस्कान और साहिल ने भी जिला जेल में स्वेच्छा से उनसे रामायण ली और भरोसा जताया कि वे इसे पढ़ेंगे।

सांसद ने कहा कि हत्या (Saurabh Murder) के बाद मुस्कान और साहिल पहले नशे की हालत में थे। लेकिन अब उनके व्यवहार में सुधार हो रहा है। वे सामान्य जीवन में लौटने की कोशिश कर रहे हैं। रामायण पढ़ने से उनके जीवन में बदलाव आएगा।

घरवालों से नहीं मिल रहा मुस्कान को सहयोग

Saurabh Murder

मीडिया में जेल सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुस्कान और साहिल से अभी तक कोई मिलने नहीं आया है। मुस्कान के माता-पिता ने भी अपनी बेटी के खिलाफ बयान दिया है और उसके लिए मौत की सजा (Saurabh Murder) की मांग की है।

परिवार के किसी भी सदस्य ने न तो उनके लिए वकील की व्यवस्था की है और न ही मामले में कोई दिलचस्पी दिखाई है। इस कारण मुस्कान ने जेल प्रशासन से सरकारी वकील की मांग की है।

जेल में रहकर मुस्कान में हो रहा सुधार

Saurabh Murder

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने पुष्टि की कि मुस्कान और साहिल ने अन्य कैदियों के साथ स्वेच्छा से रामायण को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि दोनों की हालत (Saurabh Murder) में सुधार हुआ है और वे धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।

रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने यह भी बताया कि दोनों कैदियों ने अपनी नशे की आदतों पर काफी हद तक काबू पा लिया है और जेल में एक स्थिर दिनचर्या में प्रवेश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : स्वर्ग से भी गरीबों की मदद कर रहे हैं रतन टाटा! अपनी संपत्ति से दान किए 3,800 करोड़ रुपये