Ayodhya : उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक अजीब केस सुनने में आया है. यह मामला मुस्लिम समुदाय कि शादीशुदा महिला का है. जिसमें मुस्लिम महिला ने आरोप लगाया है कि अयोध्या (Ayodhya) में विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करना उसे महंगा पड़ा है. इस पर उसके पति ने उससे तीन तलाक दे दिया है. इतना ही नहीं घर पर उसे प्रताड़ित भी किया गया है. इस पर उसने पुलिस में जाकर मामला दर्ज कराया है. उसने यह भी आरोप लगाया कि उसकी सास, पति और अन्य लोगों ने उसे पीटा था.
मोदी और योगी की तारीफ के पढ़े कसीदें
शादी के बाद वह अपने पति के साथ अयोध्या (Ayodhya) घूमने गई थी. इस दौरान वहां के विकास कार्य को देखकर उसने इसकी बढ़ाई अपने पति के सामने कर दी थी. उसने बताया कि उसके बाद उसके पति और बहन ने उसे अपमानित किया. इसके बाद जब वह घर वापिस लौटी तो उसके पति ने उसे तीन तलाक कड़े दिया. पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज कराया और इसके बाद पुलिस मामले कि जांच करने में जुट गई है. पुलिस ने उसके पति और उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है.
महिला के साथ की मारपीट और फेंकी दाल
उस महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसकी सास, पति और अन्य लोगों ने उसे पीटा भी था. इतना ही नहीं उसके पति ने उसके ऊपर गर्म दाल भी फेंकी थी. महिला ने बताया कि वह बहराइच के थाना जरावल रोड के महराजगंज की रहने वाली है. 13 दिसंबर 2023 को मेरी शादी इस्लाम के बेटे अरशद से हुई थी. रिपोर्ट में महिला ने कहा कि मेरे पिता ने दोनों की सहमति से और अपने दोस्तों की मौजूदगी में मेरी शादी की थी. इतना ही नहीं उसके पति ने अयोध्या (Ayodhya) से आने के बाद उसे उसके माता-पिता के घर वापस भेज दिया है.
ससुराल वालों पर मुकदमा हुआ दर्ज
जरावल रोड़ पुलिस स्टेशन के प्रभारी निरीक्षक बृजराज प्रसाद ने कहा कि, ‘महिला के अनुसार, पति ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री को अपशब्द कहे और तलाक, तलाक, तलाक बोलकर उसे तलाक दे दिया. उसने यह भी आरोप लगाया कि जिस दिन उसने तलाक दिया, उस दिन उसके पति ने उसके साथ बदसलूकी भी की.’ महिला का कहना है कि अयोध्या (Ayodhya) से आने के बाद उसे भी पीटा गया था. पुलिस ने शिकायत के आधार पर महिला के पति अरशद, सास रायशा, ननद कुलसुम, देवर सहित 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फ़रान और शफ़क, और भाभी सिमरन पर भी मामला दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें : इस धाकड़ खिलाड़ी का टीम इंडिया में मौका मिलना हुआ मुश्किल, टीम के चयनकर्ता अब नहीं देंगे मौका