Posted inन्यूज़

नए साल पर इस देश में मचा हंगामा , आतंकी हमले में 40 लोगों की हुई मौत!

Naye-Saal-Per-Is-Desh-Me-Macha-Hangama-Terror-Attack-Me-40-Logon-Ki-Hui-Maut
naye-saal-per-is-desh-me-macha-hangama-terror-attack-me-40-logon-ki-hui-maut

Terror Attack: नए साल का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब दुनिया के एक मशहूर पर्यटन स्थल पर जश्न के दौरान अचानक भीषण हादसा हो गया। एक तरफ जहां लोग नए साल का स्वागत संगीत, रोशनी और जश्न के साथ कर रहे थे, वहीं कुछ ही पलों में चीख-पुकार और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।नए साल की रात में एक फेमस बार में जोरदार विस्फोट (Terror Attack) और भीषण आग ने जश्न को मातम में बदल दिया। इस दर्दनाक घटना में करीब 40 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

नए साल पर इस देश में हुआ Terror Attack

Terror Attack
Terror Attack

दरअसल, स्विट्ज़रलैंड के एक बार में नए साल के जश्न के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस भीषण धमाके में 40 लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय पुलिस के मुताबिक इस घटना के पीछे किसी हमले या आतंकी साजिश (Terror Attack) की आशंका नहीं है। यह विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 1:30 बजे कॉन्स्टेलेशन बार में हुआ, जहां बड़ी संख्या में लोग नए साल की पूर्व संध्या का जश्न मना रहे थे।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड ODI सीरीज से ऋतुराज-यशस्वी ड्रॉप, टीम इंडिया में रिप्लेस करेंगे ये 2 खिलाड़ी

हादसे का वीडियो हुआ वायरल

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, सोशल मीडिया पर  आए वीडियो में बार के अंदर और आसपास भीषण (Terror Attack)  आग की लपटें दिखाई दे रही हैं, जिससे हालात की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस और प्रशासन ने राहत-बचाव कार्य तेज कर दिए हैं और प्रभावित लोगों के परिजनों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

पुलिस ने क्या कहा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने कहा है कि नए साल के जश्न के दौरान लगी आग के पीछे की असली वजह को लेकर अभी कोई ठोस दावा करना जल्दबाजी होगी। हालांकि, अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस घटना में आतंकी हमले (Terror Attack) की कोई आशंका नहीं है। इस दर्दनाक हादसे पर स्विट्ज़रलैंड सरकार में संघीय आर्थिक मामलों और शिक्षा विभाग के प्रमुख गाय पार्मेलिन ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “जो पल खुशी और उत्सव का होना चाहिए था, वह साल के पहले ही दिन क्रान्स-मोंटाना में ऐसे मातम में बदल गया, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। संघीय परिषद इस भयानक त्रासदी की खबर से बेहद स्तब्ध है।”

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से दूर विदेश में बाबर आजम का चला बल्ला, तूफानी बल्लेबाजी कर जड़ी फिफ्टी

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...