Neeraj-Chopras-Friend-Arshad-Expose-Pakistan

Neeraj Chopra : नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) पूरे देश की शान है। वहीं उनका पाकिस्तानी खिलाड़ी और उनके प्रतिद्वंदी अरशद नदीम के साथ दोस्ती के किस्से भी मशहूर है। लेकिन अब जब अरशद का उनके देश में बुरा हाल हो गया है तो नीरज (Neeraj Chopra) भी काफी परेशान हो रहे है।

अरशद नदीम का कहना है कि पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद उनसे किए गए कई वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं।

Neeraj Chopra के दोस्त अरशद ने खोली पाक की पोल

Neeraj Chopra

नदीम ने कहा कि पाकिस्तान सरकार द्वारा उन्हें ज़मीन आवंटन की जो घोषणाएं की गई थी वे झूठी थी। नदीम ने पेरिस ओलंपिक में भारत के नीरज चोपड़ा को 92.97 मीटर के रिकॉर्ड थ्रो के साथ हराकर स्वर्ण पदक जीता था। 89.45 मीटर थ्रो करने वाले नीरज दूसरे स्थान पर रहे। नदीम ओलंपिक में व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले पाकिस्तानी एथलीट बने।

अरशद को नहीं दिए गए कई घोषित इनाम

Neeraj Chopra

अरशद नदीम की इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद पाकिस्तानी भाला फेंक स्टार को कई जगहों पर सम्मानित किया गया। इस दौरान सरकार, प्रांतीय प्रशासन और निजी संस्थाओं द्वारा वित्तीय पुरस्का मेरे लिए घोषित पुरस्कारों में, भूखंडों की घोषणाएं झूठी थीं।

जो मुझे आज तक नहीं मिली हैं। नदीम को वादे के अनुसार कई पुरस्कार नहीं मिले। वह हाल ही में कई प्रतियोगिताओं में भाग नहीं ले पाए थे।

सिलेसिया में होगा नीरज और अरशद का मुकाबला

Neeraj Chopra

फ़िलहाल अरशद फिट नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि वह सिलेसिया डायमंड लीग में उनका सामना नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से हो सकता है। अगर नदीम इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेते हैं तो पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद उनका पहली बार नीरज चोपड़ा से सामना होगा।

वहीं नीरज की बात करें तो वह लगातार बड़े टूर्नामेंटों में हिस्सा ले रहे हैं। नीरज (Neeraj Chopra) डायमंड लीग प्रतियोगिताओं के साथ-साथ चोरज़ो और ओस्ट्रावा में प्रतिष्ठित प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा ले चुके हैं।

यह भी पढ़ें : गोल्ड जीतने के लिए पाकिस्तान के अरशद नदीम ने नीरज चोपड़ा से की चीटिंग! सोशल मीडिया पर हुआ सनसनीखेज खुलासा

मेरा नाम यश शर्मा है। मूलतः मैं राजस्थान के झालावाड़ जिले के भवानीमंडी क़स्बे...